New Delhi News: एयर लाइनों के दिवालिया होने को ध्यान रखकर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने क्या कदम उठा रहा है केन्द्र

एयर लाइनों के दिवालिया होने को ध्यान रखकर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने क्या कदम उठा रहा है केन्द्र
  • राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का सवाल
  • प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है सरकार

New Delhi News : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने केंद्र सरकार से पूछा है कि एयर लाइनों के दिवालिया होने को ध्यान में रखकर विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए क्या कदम उठा रही है ताकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा की कमी के चलते बढ़ते किराये से राहत मिल सके। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सांसद तनखा के प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए बताया कि एयर लाइनों के साथ निरंतर संवाद और सरकार द्वारा हवाई किराये की निगरानी के चलते वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में किराये में कुछ कमी आई है। हालांकि हवाई किराये सरकार द्वारा न ही निर्धारित किए जाते हैं और न ही विनियमित किए जाते हैं।

विमानन मंत्री ने बताया कि विमानन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही है, जिससे नई-नई विमान कंपनियां परिचालन शुरू कर सकें और इसमें कुछ सफलता भी मिली है। पांच नई एयर लाइनों ने परिचालन शुरू कर दिया है।

Created On :   6 Dec 2024 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story