मध्य प्रदेश डायल-100: 11 आईपीएस अधिकारियों ने समझी कंट्रोल रूम डायल-100, सीसीटीवी की बारिकियां

11 आईपीएस अधिकारियों ने समझी कंट्रोल रूम डायल-100, सीसीटीवी की बारिकियां

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के 76 आरआर बैच के 11 परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल का भ्रमण किया। ये अधिकारी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौंरी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। भ्रमणकर्ता अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) आदर्श कटियार तथा उप पुलिस महानिरीक्षक (दूरसंचार) आशुतोष प्रताप सिंह से भेंट कर उनसे डायल-100 सेवा एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इन अधिकारियों को डायल-100 की टीम द्वारा डायल-100 सेवा का विस्तृत कम्प्यूटर प्रेजेंटेशन देकर राज्य स्तरीय डायल-100 कंट्रोल रूम के कॉलटेकर कक्ष, डिस्पेचर कक्ष, सर्वर रूम आदि का भ्रमण कराया गया तथा उनमें होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया।

अधिकारियों ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में सीसीटीवी सर्विलेंस योजना की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान अधीक्षक डायल-100 बीना सिंह, पुलिस अधीक्षक (रेडियो) एचएन अहिरवार, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   11 Nov 2024 1:28 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story