मध्य प्रदेश: ग्राम कनेरागौड़ के शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुये राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश: ग्राम कनेरागौड़ के शक्ति केन्द्र की बैठक में शामिल हुये राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
विकास का मूल्यांकन करना है तो अतीत के पन्नों को पलट कर देखें : गोविंद सिंह राजपूत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नया निर्माण हुआ है। 21वीं सदी का भारत अब नई सोच नई अप्रोच के साथ काम कर रहा है। मंत्री राजपूत ने कहा कि अगर विकास का सही मूल्यांकन करना है तो पुराने समय में झांक कर देखो जहां विकास के नाम पर सिर्फ वादे हुआ करते थे लेकिन भाजपा ने जमीन पर काम करके दिखाया है। गांव-गांव में सड़कों का जाल हर वर्ग के लिये योजनायें महिला सशक्तिकरण शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय ऐसे उदाहरण है जिससे पता चलता है कि राष्ट्रहित के बारे में जो पार्टी काम करती है वह झूठे वादे नहीं काम करके दिखाती है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने सुरखी विधानसभा के ग्राम कनेरागौड़ में आयोजित शक्ति केन्द्र की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।


इस अवसर मंत्री राजपूत ने बैठक में आये सभी भाजपा के पदाधिकारी एवं बूथ प्रभारी, बीएलओ, महामंत्री एवं कार्यकर्ताओं का गमछा पहनाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री राजपूत ने का कि भाजपा ऐसी ही पार्टी है जो सबके साथ सबके विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। मंत्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश नित नये आयाम गढ़ रहा है। लाड़ली बहना योजना ने महिला सशक्तिकरण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है इतना ही नहीं लाड़ली बहना योजना में भविष्य में 3000 की राशि की जायेगी।


मंत्री राजपूत ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का आवाहन करते हुये कहा कि किसी के बहकावे में ना आये विकास के लिये संकल्पित पार्टी भाजपा के साथ अपना विकास सुनिश्चित करें। मंत्री राजपूत द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र पाठक, मंडल अध्यक्ष कमल कुर्मी, रणबहादुर सिंह छुट्टू राजा, जिला पंचायत सदस्य अर्पणा यादव, लोकमन लोधी, महेश पटैल, प्रेम पटैल, धर्मेन्द्र कुर्मी, जमना अहिरवार, विजय दुबे, विनोद पटैल, सुदामा चौधरी, गोरेलाल पटैल, मोनू पटैल, दीनदयाल दीक्षित, दुर्गा अहिरवार सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Created On :   16 Jun 2023 9:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story