- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मध्य प्रदेश: राजस्व एवं परिवहन...
मध्य प्रदेश: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विकास पर्व के तहत देवलचौरी, ताजपुर और सिंगारचौरी में किया वृहद पुलों का भूमिपूजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर कभी कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से क्षेत्र के विकास के लिए जो मांग की है। उसे उन्होंने सहज ही स्वीकार कर लिया। परिवहन एवं सड़क केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह बड़ी मांग मानते हुए सुरखी विधानसभा के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 41 किलोमीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी सड़क की सौगात दी, जो दो विधानसभाओं को आपस में जोड़ रही है। जिसमें से अधिकांश हिस्सा सुरखी विधानसभा में आता है। इसी सड़क में आने वाले 15 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे वृहद पुलों का विकास पर्व के तहत भूमिपूजन हो रहा है, जिससे सुरखी विधानसभा के सैंकड़ों गांव आपस में जुड़ जाएंगे। लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने देवलचौरी, ताजपुर और सिंगारचौरी में पुलों के भूमिपूजन के दौरान कही।
मंत्री गोविद सिंह राजपूत द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। उनका यह अथक प्रयास ही है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नरयावली से लेकर सुरखी विधानसभा को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए उन्होंने दिल्ली तक प्रयास किए। सड़क का कार्य प्रगतिरत है। वहीं पुल का निर्माण किया जा रहा है। इन्हीं 15 करोड़ की लागत के पुलों का भूमिपूजन शनिवार को मंत्री राजपूत द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि मैंने इस सड़क के लिए कई बार दिल्ली जाकर प्रयास किए, तब जाकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रदेश की सबसे लंबी सड़क, एवं वृहद पुल सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए मिले है। मैं पहले देखता था कि बारिश में इस सड़क पर नदियों का पानी आ जाता था। जिस के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता था। घंटो इंतजार के बाद पानी उतरने पर आवागमन शुरू हो पाता था, ऐसे में एम्बुलेंस, विद्यार्थियों, उपज ले जा रहे किसान आदि को परेशानी होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, यहां तीन वृहद पुलों का निर्माण हो रहा है। इससे आवागमन में सुविधा के साथ ही क्षेत्र का विकास और आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का बिछा जाल:
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि पूरी सुरखी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछ गया है। यहां देवरीचौरी से किल्लाई मार्ग 2.5 करोड़ रुपए, सुंदर सड़क देवलचौरी से सेमराघाट तक 51 लाख, ताजपुर से मूडरी मार्ग 2.9 करोड़ रुपए, बांसा से सिंगारचौरी ताजपुर ढ़करई मार्ग 3.33 करोड़ की ऐसी सड़कें हैं, जिनका काम अभी प्रगतिरत है। इन सभी सड़कों के पूरे होने से सैंकड़ों गांव का आपस में सीधा जुड़ाव होगा और ग्रामीणों का समय भी बचेगा।
इन पुलों का हो रहा भूमिपूजन :
ताजपुर: 120 मीटर लंबाई - लागत 4.70 करोड़
देवलचौरी: 135 मीटर लंबाई लागत 5.85 करोड़
सिंगारचौरी: 105 मीटर लंबाई लागत 4.5 करोड़
कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी इस अवसर पर जैसीनगर जनपद अध्यक्ष रामबाबू सिंग, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, पप्पू राय, नीलेश दुबे, सरपंच बलवान सिंह, प्रमोद पटेल, राज नारायण सिंह, मनीष कुमार, दामोदर पटेल, डॉ प्रदीप विश्वकर्मा, रामसहाय, उधम चढ़ार, सीताराम कुर्मी, लक्ष्मण अहिरवार, उमेश चढ़ार, अंकित रजक, गोविंद रैकवार सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Created On :   30 July 2023 2:34 PM IST