- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित...
पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों का 3 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री से की जल्द नियुक्ति देने की मांग
- राजधानी भोपाल में करीब 3 हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थी शामिल होंगे
- नेता प्रतिपक्ष ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र
- डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख इन्हें जल्द नियुक्ति देने की मांग की है।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यार्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर 3 सितंबर से धरना प्रदर्शन करेंगे। चयनित अभ्यार्थी अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यार्थी को लेकर कांग्रेस के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख इन्हें जल्द नियुक्ति देने की मांग की है।
भोपाल में शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों ने मीडिया से चर्चा में कहा कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन का फैसला लिया है। पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थी तीन सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे। बताया गया कि राजधानी भोपाल में करीब 3 हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थी शामिल होंगे।
चयनित अभ्यार्थियों ने कहा कि उप्र उपनिरीक्षक और मप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के उदाहरण अनुसार जांच के साथ समानांतर रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए। यदि कोई दोषी पाया जाए तो उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्यवाही की जाए और उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से शपथ पत्र लिया जाए जिसमें दोषी पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही भुगतने की सहमति का प्रावधान हो।
उन्होंने कहा कि ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की नियम पुस्तिका के बिंदु 13(3) के अनुसार परिणाम के प्रकाशन से लेकर 90 दिनों की अवधि में नियुक्ति देने के प्रावधान पर विचार करते हुए सितंबर माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
नेता प्रतिपक्ष ने शिवराज को लिखा पत्र
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी को जल्द नियुक्ति देने की मांग की है। गोविंद सिंह ने लिखा कि प्रदेश में माह सितम्बर 2023 में पटवारी चयन परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों कि ग्रुप-2 सब ग्रुप- 4 पटवारी भर्ती परीक्षा में लगभग 8,600 अभ्यर्थी चयनित होकर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उक्त चयन परीक्षा में आपके द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई जाकर 31 अगस्त 2023 तक रिर्पोट देने की बात कही थी। परन्तु 31 अगस्त तक रिपोर्ट न आने से सभी मेहनती चयनित छात्रों की नियुक्ति प्रक्रिया न होने से उनके परिवार काफी तनाव में है।
Created On :   1 Sept 2023 11:48 PM IST