दिवाली उत्सव: फायर क्रैकर चॉकलेट, होम डेकोरेटिव्स के साथ हस्तशिल्प के सामान बने दिवाली उत्सव के खास आकर्षण

फायर क्रैकर चॉकलेट, होम डेकोरेटिव्स के साथ हस्तशिल्प के सामान बने दिवाली उत्सव के खास आकर्षण
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय एग्जीबिशन कम फेयर आयोजित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के साथ आधुनिक स्किल्स को प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत मिसरोद स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी कैंपस में दिपावली के उपलक्ष्य में विशेष स्किल आधारित एग्जीबिशन एवं फेयर– ‘दिवाली उत्सव’ का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गेट सेट पैरेंट विद पल्लवी की फाउंडर डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. अजय भूषण, रजिस्ट्रार सितेश कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।

इस दौरान हस्तशिल्प-हथकरघा के आकर्षक सामानों ने सभी को लुभाया। इसमें चंदेरी, बाग प्रिंट, महेश्वरी प्रिंट, लखनवी चिकन, जूट के सूट, सारी, कुर्ती इत्यादि को स्टॉल्स पर प्रदर्शित किया गया। मेले में होम डेकोरेटिव्स के सामान भी खास रहे जिसमें दिपावली पर घर को सजाने के लिए बंधनवार, दिये, पेंटिंग्स, जूट के बैग्स शामिल थे। गर्ल्स के लिए हैंडमेड ईयरिंग्स, पेंडेंट्स, लॉकेट्स, क्लिप्स, रिंग्स की वैरायटी के साथ नेल आर्ट लाइव काउंटर खास रहे।

एग्जीबिशन का एक खास आकर्षण फायर क्रैकर चॉकलेट रही जिसे दिपावली को ध्यान में रखते हुए चॉकलेट को क्रैकर शेप में पेश किया गया था। इसके अलावा हैंडमेड कैंडल्स, टेरोकोटा आईटम्स, वॉल डेकोर में इंडोर प्लांट्स, प्लास्टिक कर्टन इत्यादि के सामानों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा।

कार्यक्रम में कला विहान ग्रुप द्वारा पेंटिंग में कैनवास ऑन एक्रेलिक पर खूबसूरत पेंटिंग्स को एग्जीबिट किया गया। साथ ही इनर व्हील क्लब संस्था द्वारा हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के सामानों को प्रदर्शित किया गया।

एग्जीबिशन के बारे में बात करते हुए डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी ने कहा, “छात्रों की मदद से आयोजित यह एग्जीबिशन कम फेयर एक शानदार प्रयास है। इससे छात्रों को कल्पनाशीलता के साथ उद्यमिता की बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा। यहां उपस्थित स्टॉल्स पर काफी इनोवेटिव और ऑथेंटिक सामानों को प्रदर्शित किया गया जिसमें जरी-जरदोजी से लेकर चंदेरी प्रिंट, लखनवी चिकन वर्क इत्यादि देखने को मिल रहा है।”

कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर आरएनटीयू की प्रो. चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि दिवाली उत्सव - "दिवाली के रंग, कौशल के संग" के अनोखे आयोजन के लिए एसजीएसयू टीम की सराहना की। इस कार्यक्रम में कौशल विकास को सेलिब्रेट करते हुए दिवाली मनाई गई, जिसमें टेराकोटा, ज़री जरदोजी, जूट, संगीत और सौंदर्य और वेलनेस वर्कशॉप्सका आयोजन शामिल रहा। उन्होंने मजबूत टीम वर्क को रेखांकित करती लाइव वर्कशॉप और फूड स्टॉल की सराहना की। डॉ. चतुर्वेदी ने सभी के लिए शांति और समृद्धि की आशा करते हुए दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि यह एग्जीबिशन कम फेयर पूरी तरह से छात्रों ने अपनी फैकल्टीज के साथ मिलकर आयोजित किया है। उनके ही प्रयासों से शहर के कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने इसमें भागीदारी की है। हम इस प्रयास से उत्साहित हैं और भविष्य में प्रत्येक वर्ष से आयोजित करने और बड़ा बनाने का प्रयास करेंगे।

वहीं, एसजीएसयू के वाइस चांसलर डॉ. अजय भूषण ने कहा कि कौशल विकास को लेकर हमारा जो ध्येय है उसी कड़ी में यह एक पहल की गई है जिसके जरिए छात्रों का व्यावहारिक अनुभव के जरिए उनके कौशल में इजाफा किया जा रहा है।

इसके अलावा कार्यक्रम मेंस्टूडेंट्स के लिए फेस पेंटिंग, स्केचिंग, ड्रेपिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट इत्यादि से संबंधित कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में आगे बढ़कर प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के सहयोगी स्पॉन्सर्स में बंसल टीएमटी, आरम्भ रियल स्टेट कंसल्टेंसी और पूजा केटरर्स, एक्सेलशिया शामिल रहे।आयोजन में एसजीएसयू टीम से प्रमुख सहयोग डॉ. मोनिका सिंह और हिना अरशद और उनकी आयोजन समिति का रहा।

Created On :   6 Nov 2023 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story