- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- असंघटित क्षेत्र के श्रमिकों को ई...
E Shram Card: असंघटित क्षेत्र के श्रमिकों को ई श्रम कार्ड से मिलेगा ₹2 लाख रूपये का बिमा और हर महीने ₹3 हजार रूपये
- श्रमिक की उम्र 16 से 59 साल के बिच होनी चाहिए.
- श्रमिक किसी असंघठित क्षेत्र में कार्यरत हो.
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुर है जिसमे एक चालू मोबाइल नंबर जुड़ा हो.
डिजिटल डेस्क, भोपाल। E Shram Card - भारत सरकार द्वारा देश के हर एक तबके/हिस्से के विकास के लिए नई नई योजनाओं की शुरुवात की जाती है. इसी कड़ी में भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए ई श्रम योजना की शुरुवात की थी. यह योजना भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा अगस्त 2021 में शुरू की गयी थी. ई श्रम योजना में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का e Shram Card बनाया जाता है.
इस सरकारी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, गिग और प्लेटफार्म श्रमिक आदि) से जुडी सभी समस्याओं और अन्य जानकारियाँ एकत्रित करके उन्हें विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ पहुचाना है.
ई श्रम पोर्टल क्या है?
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा देश के सभी असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए e Shram Portal की शुरुआत की गयी है. इस पोर्टल पर अपनी स्वःइच्छा से रजिस्टर करने वाले सभी श्रमिकों का एक ऑनलाइन डाटाबेस बनाया जा रहा है. इसी डेटाबेस के आधार पर श्रमिक वर्ग के लिए सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुचाया जायेगा.
eShram Card क्या है?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ई श्रम योजना में रजिस्टर करने वाले सभी श्रमिकों को एक कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसे e Shram Card कहते है. यह असंघठित श्रमिकों के लिए पहचान प्रमाण के रूप में काम करता है. ई श्रम कार्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, वित्तीय सहायता और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की पहुंच आसान बनाता है.
ई श्रम कार्ड के लाभ
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ई श्रम योजना के अंतर्गत असंघटित क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न लाभ प्रदान किये जाते है, इनमे से कुछ इस प्रकार है:
1. ई श्रम कार्ड धारक श्रमिक को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रूपये की पेंशन मिलती है.
2. इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड श्रमिक किसी काम के दौरान किसी भी प्रकार की घटना से आंशिक विकलांगता हो जाता है तो उसे 1,00,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी.
3. श्रमिक को 2,00,000 रूपये का मृत्यु बिमा भी दिया जाता है.
4. अगर श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उसको मिलने वाले सभी लाभ उसकी पत्नी/पति को दिए जाते है.
5. ई श्रम योजना में रजिस्टर करने वाले श्रमिक को एक 12 अंक का एक UAN नंबर दिया जाता है जो पुरे भारत में मान्य है.
6. ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक अपने लिए नयी नौकरी भी धुंग सकेंगे, इस पोर्टल पर बहुत से उद्योगों द्वारा काम लिस्ट किया जाता है.
eShram Card Eligibility
जो श्रमिक ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते है उन्हें निचे बताये गये पात्रता मापदंड पुरे करने होंगे:
- श्रमिक की उम्र 16 से 59 साल के बिच होनी चाहिए.
- श्रमिक किसी असंघठित क्षेत्र में कार्यरत हो.
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुर है जिसमे एक चालू मोबाइल नंबर जुड़ा हो.
e Shram Card Apply
इस योजना में आवेदन करने के लिए श्रमिक अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवा सकते है. या फिर हमारे द्वारा निचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके भी घर बैठे आवेदन कर सकते है:
स्टेप 1: ई श्रम कार्ड आवेदन करने के e Shram Portal पर विजिट करें.
स्टेप 2: यहाँ आपको “Self Registration Page” में अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
स्टेप 3: आगे आपको दो केटेगरी मिलेगी इनमे से किसी भी केटेगरी के अंतर्गत आते है तो “Yes” करें अन्यथा “No” को चुने.
स्टेप 4: अब Next करके OTP प्राप्त करें और OTP दर्ज करके आगे बढ़ें.
स्टेप 5: अगले पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और KYC प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 6: अब कैप्त्चा कोड दर्ज करके सहमती बॉक्स में टिक करें और Submit कर दें.
स्टेप 7: सबमिट करते ही आपके फ़ोन पर KYC पूरी करने के लिए OTP आएगा इसे दर्ज करके “Validate” कर दें.
स्टेप 8: अगले पेज पर “Continue to Enter Other Details” पर क्लीक करें.
स्टेप 9: आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारियाँ सही-सही दर्ज कर देना है.
स्टेप 10: अब “Save & Continue” कर दें और प्रीव्यू फॉर्म को सही से जाँच ले.
स्टेप 11: जाँच के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
इस प्रकार से कुछ आसान से स्टेप फॉलो करके आप ई श्रम योजना में आवेदन कर सकते है और ई श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने सरकार द्वारा शुरू की गयी ई श्रम योजना के बारे में सभी जानकारी साँझा की है. इसके निषकर्ष में कहा जा सकता है की सरकार देश के सभी वर्गों के लिए कोई न कोई सरकारी योजना शुरू कर रही है. इससे देश के असंघटित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का भरोसा मिल सकेगा. साथ ही इनके लिए शुरू की गयी अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा मिल सकेगा.
Created On :   29 Aug 2024 2:47 PM IST