भोपाल: पैरेंटिंग कोच डॉ. पल्लवी को एंटरप्रेन्योर इंडिया द्वारा बेस्ट नॉलेज इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

पैरेंटिंग कोच डॉ. पल्लवी को एंटरप्रेन्योर इंडिया द्वारा बेस्ट नॉलेज इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पैरेंटिंग कोच डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी को इंटरप्रेन्योर इंडिया द्वारा मुम्बई में आयोजित इंफ्लुएंसर अवॉर्ड्स समारोह में "बेस्ट नॉलेज/इंफो इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर" का प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उनके पैरेंटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और उद्यमी के रूप में सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित करता है।

अपने ज्ञान और विशेषज्ञता से पैरेंट्स को सशक्त बनाकर उनकी पैरेंटिंग जर्नी को आसान बनाने का कार्य कर रही डॉ. पल्लवी राव चतुर्वेदी पैरेंटिंग के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम बन चुका है। उनकी व्यवहारिक सलाह, मूल्यवान सुझाव और उदाहरण आधारित तौर तरीकों ने उन्हें विशिष्ट पहचान करने के साथ इस अवॉर्ड के नॉमिनेशन के लिए दावेदारी को मजबूत बनाया।

उद्यमी इंडिया द्वारा आयोजित इंफ्लुएंसर अवॉर्ड्स विभिन्न क्षेत्रों में प्रभाव और विशेषज्ञता रखने वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुए उन्हें सम्मानित करता है। डॉ. पल्लवी चतुर्वेदी को "बेस्ट नॉलेज/इंफो इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर" कैटेगरी में अवॉर्ड उनके कार्य के प्रति समर्पण और उनके द्वारा अभिभावकों को पैरेंटिंग से संबंधित प्रदान किए जा रहे मूल्यवान सहयोग को रेखांकित करता है।

पुरस्कार प्राप्त करने पर डॉ. पल्लवी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नॉलेज/इंफो इंफ्लुएंसर के रूप में पहचाना जाना एक सम्मान की बात है। बदलते दौर में माता पिता के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना किस तरह किया जाए, यह एक बड़ा सवाल रहता है। ऐसे में यह उन अद्भुत माता-पिता समुदाय के साथ सीखने और आगे बढ़ने की साझा यात्रा का प्रमाण है, जिनके साथ मैं काम कर रही हूं। यह सम्मान मुझे पैरेंटिंग की चुनौतियों का सामना कर रहे अभिभावकों को मूल्यवान ज्ञान और सहयोग प्रदान करने का मिशन जारी रखने के लिए प्रेरित करता रहेगा।"

गौरतलब है कि पुरस्कार समारोह मुंबई में आयोजित किया गया था जिसमें डब्बू रत्नानी, प्रजक्ता कोली, निहारिका एनएम, यशराज मुखटे आदि देश के नामी इंफ्लुएंसर्स ने शिरकत की। इसके अलावा शादी.कॉम के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

डॉ. पल्लवी बच्चों के विकास से लेकर परिवारों के भीतर प्रभावी संचार रणनीतियों तक, पालन-पोषण के विभिन्न पहलुओं पर विश्वसनीय जानकारी और मार्गदर्शन चाहने वाले माता-पिता के लिए एक अथॉरिटी बन गई हैं। उनकी ऑनलाइन उपस्थिति और सहभागिता ने एक सकारात्मक और सहायक समुदाय बनाया है।

Created On :   22 Nov 2023 10:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story