भोपाल: राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में पाइप बैंड बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल जबलपुर पहले स्थान पर

राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में पाइप बैंड बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल जबलपुर पहले स्थान पर
  • भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के नौ संभाग के 19 टीमों ने सहभागिता की।
  • कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने किया।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में पाइप बैंड बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल जबलपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह बालक वर्ग में गवर्नमेंट मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल टीटी नगर प्रथम रहा।

शुक्रवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन कैपियन स्कूल भोपाल में किया गया। बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर के स्कूली विद्यार्थियों के लिए बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, इसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के स्कूली बच्चे सहभागिता करते हैं।

प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड कैटेगरी में आयोजित की जाती है। राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के नौ संभाग के 19 टीमों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने किया। स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों "सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा" पर आकर्षक वेशभूषा में अलग-अलग फॉर्मेशन में अपनी प्रस्तुतियां दीं।

Created On :   11 Nov 2024 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story