- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आईसेक्ट द्वारा टीम वैल्यू पर...
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा टीम वैल्यू पर प्रशिक्षण का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। टीम लीडरशिप को बेहतर बनाने और कार्य दक्षता को बढ़ाने के प्रयास के तहत डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार में आईसेक्ट के कॉर्पोरेट एचआर/ लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के द्वारा "टीम - एक साथ हर कोई अधिक उपलब्धियाँ हासिल करता है" विषय पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। सत्र की कॉर्पोरेट वक्ता श्रीमती मनीषा आनंद रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों के जरिए टीम निर्माण और लीडरशिप की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने फिल्मों से कहानियों का जिक्र कर टीमवर्क के उदाहरणों को पेश किया। उनके द्वारा चार गेम भी इस दौरान आयोजित किए गए। जिसका उद्देश्य अध्यापकों को टीम में प्रत्येक सदस्य को एक दूसरे को जानना, सहयोग, उतार-चढ़ाव एवं एकाग्रता के महत्व को बतलाना था।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विमल कुमार शर्मा ने इसे एक बहुत ही सफल, सूचनाप्रद, नवोन्मेशी और मनोरंजक कार्यक्रम के रूप में मान्यता दी, जो शिक्षण संकायों में टीम भावना को बढ़ावा देगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा शरीर भी एक टीम की तरह काम करता है। कोई एक अंग काम करना बंद करे तो शरीर का दूसरा हिस्सा भी इससे प्रभावित होता है। अतः टीम में सबका साथ अति आवश्यक है। आईसेक्ट के नेशनल हैड अरविंद चतुर्वेदी ने एलएंडडी, कॉर्पोरेट एचआर, आईसेक्ट के तहत अन्य आईसेक्ट विश्वविद्यालयों में भी ऐसे सत्र आयोजित करने पर जोर दिया।
इस प्रशिक्षण सत्र में डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, निदेशक, आईसेक्ट ने भी टीम एलएंडडी के प्रयासों की सराहना की और टीम निर्माण पर ऐसे सत्र सभी आईसेक्ट समूह के विश्वविद्यालयों में भी किए जाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
श्रीमती अर्चना जैन, वरिष्ठ सहायक प्रबंधक, ने एचआर टीम बिहार के श्री राणा और श्री सुमित मल्होत्रा, कॉर्पोरेट एचआर, भोपाल के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। वैशाली स्थित सीवीआरयू के रजिस्ट्रार डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि सुश्री मनीषा आनंद के द्वारा पिछले सेशन में कही गई बात का अनुसरण करने से उनके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।
Created On :   22 Sept 2023 11:07 PM IST