भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के तीन छात्र यूजीसी-एनईपी सारथी एम्बेस्डर सूची में शामिल हुए

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के तीन छात्र यूजीसी-एनईपी सारथी एम्बेस्डर सूची में शामिल हुए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने और उच्च शिक्षा में विभिन्न सुधारों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। एनईपी सारथी के माध्यम से, यूजीसी का लक्ष्य एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देना है जहां छात्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने में छात्र समुदाय को सक्रिय प्रतिभागियों के रूप में शामिल कर सकें। इसी उद्देश्य को लेकर यूजीसी ने देशभर के 262 उच्च शिक्षा संस्थानों से कुल 721 छात्र/छात्राओं को चयनित किया है। इन छात्रों को एनईपी सारथी या छात्र राजदूत के नाम से जाना जाएगा। चयनित विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित आयोजन किया जाएगा।

इसी श्रृंखला में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का भी नाम एनईपी सारथी की सूची में शामिल हुआ है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के तीन छात्र पुष्पेंद्र बंसल, बीए द्वितीय वर्ष, ऋषिका रघुवंशी, द्वितीय वर्ष और प्रगति तिवारी, बीसीए द्वितीय वर्ष को एनईपी सारथी के रुप में चयनित किए गया है। विश्वविद्यालय के इन छात्रों में एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व, उत्कृष्ट संचार कौशल, संगठनात्मक क्षमताएं, रचनात्मकता, जिम्मेदारी की भावना और आउटरीच कार्यक्रमों के संचालन हेतु एक टीम लीडर होना जैसी सभी खूबियां हैं। छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रोफेसर रजनी कांत, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ नितिन वत्स और डीएसडब्ल्यू डॉ अंकित पंडित ने एनईपी सारथी के रूप में चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Created On :   9 Oct 2023 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story