भोपाल: स्कोप ग्लबोल स्किल्स यूनिवर्सिटी में दिवाली पर स्किल्स आधारित एग्जीबिशन एवं फेयर का आयोजन 4 नवंबर को

स्कोप ग्लबोल स्किल्स यूनिवर्सिटी में दिवाली पर स्किल्स आधारित एग्जीबिशन एवं फेयर का आयोजन 4 नवंबर को

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के साथ आधुनिक स्किल्स को प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत मिसरोद स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी द्वारा दिपावली के उपलक्ष्य में विशेष स्किल आधारित एग्जीबिशन एवं फेयर – ‘दिवाली उत्सव’ का आयोजन 4 नवंबर को किया जा रहा है।

फेयर की थीम “दिवाली के रंग, स्किल के संग है” और इसके आयोजन का समय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। इसकी खासियत है कि इसमें हस्तशिल्प एवं हथकरघा के कारिगरों द्वारा जरी जरदोजी, टेराकोटा इत्यादि के स्टॉल्स के माध्यम से अपने कौशल एवं सामान को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं, लाइव काउंटर्स के माध्यम से नेल आर्ट, मेकअप, हेयर स्टाइलिस्ट अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आर्टिस्ट्स द्वारा लाइव कैरीकेचर का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

स्टूडेंट्स के लिए फेयर में फेस पेंटिंग, स्केचिंग, ड्रेपिंग, ज्वेलरी मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट इत्यादि से संबंधित कॉम्पिटिशन एवं स्टॉल्स लगाए जाएंगे। फेयर में स्टॉल एग्जीबिट हेतु शहर के आम जनमानस, विद्यार्थी एवं कौशल उद्यमियों से भी प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। अधिक जानकारी के लिए वॉट्सएप नं- +91-8103577761, 9826598966 पर संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   31 Oct 2023 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story