भोपाल: एसआईआरटी में सेज उत्सव का आगाज

एसआईआरटी में सेज उत्सव का आगाज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सागर इस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नालॉजी, भोपाल में बड़ी धूमधाम से सेज उत्सव का शुभारंभ हुआ । दो दिवसीय इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जी एवं गेस्ट ऑफ आनर आरजीपीवी के वाइस चांसलर सुनील कुमार जी उपस्थित थे। सेज ग्रुप के चेयरमेन इंजी. संजीव अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

इस अवसर पर एसआईआरटी के डायरेक्टर राजीव श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेज ग्रुप के चेयरमैन इंजी. संजीव अग्रवाल ने कहा कि जिन्दगी में ज्ञान का उपयोग हमेशा करते रहना चाहिए तथा जीवन में सफलता के लिए हमेशा कोशिश करते रहिये।

इस कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, फेस पेंटिंग, खो-खो, क्रिकेट, बेटमिंटन, फोटोग्राफी, ट्रेजर हंट, मटकी फोड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस मौके पर सेज ग्रुप की एक्जीक्टिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल, वाइस चैयरमेन डॉ. प्रशांत जैन ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Created On :   12 Oct 2023 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story