स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी: शिक्षा एवं प्रशिक्षण संकाय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

शिक्षा एवं प्रशिक्षण संकाय में शिक्षक दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
कुलपति डॉ. अजय भूषण सर ने विद्यार्थियों को शिक्षक शब्द के नए फुल फॉर्म की जानकारी दी।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के एजूकेशन एवं ट्रेनिंग फैकल्टी द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने एसजीएसयू के कुलपति डॉ. अजय भूषण, शिक्षा संकाय की डीन डॉ. नीलम सिंह, विज्ञान संकाय के डीन डॉ. सत्येंद्र खरे, वाणिज्य विभाग के डीन नितिन मोड़, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसके बाद सभी शिक्षकों ने डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद कुलपति डॉ. अजय भूषण सर ने विद्यार्थियों को शिक्षक शब्द के नए फुल फॉर्म की जानकारी दी। टी यानी थिंकर, ई यानी एनर्जेटिक, ए यानी एक्यूरेट, सी यानीकेयर करने वाला, एच यानी हेल्पफुल, ई यानी एंकरेज करने वाला, आर यानी रिस्पॉन्सिबल।

एसजीएसयू के रजिस्ट्रार डॉ. सीतेश सिन्हा ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। डीन डॉ. नीलम सिंह ने शिक्षकों के महत्व पर अपना वक्तव्य दिया और सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी। इसके बाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में गर्व महसूस किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Created On :   17 Sept 2024 8:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story