- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2025 में...
अध्यात्म और नेतृत्व का संगम: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2025 में रूही राय और यूके की मेयर प्रेरणा भारद्वाज की खास मुलाकात

- रूही राय ने मेयर भारद्वाज को समृद्धि और सफलता का प्रतीक पाइराइट ब्रेसलेट भेंट किया।
- अंकज्योतिष और क्रिस्टल एनर्जी पर हुई चर्चा ने आध्यात्म और नेतृत्व के गहरे संबंध को उजागर किया।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2025 (GIS 2025) में प्रसिद्ध अंकशास्त्री और टैरो कार्ड रीडर रूही राय की यूके की मेयर प्रेरणा भारद्वाज से खास मुलाकात हुई।
इस दौरान रूही राय ने मेयर भारद्वाज को पाइराइट ब्रेसलेट भेंट किया, जिसे समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है। मेयर प्रेरणा भारद्वाज, जो अपनी दूरदर्शी सोच और प्रभावशाली नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं, ने अंकज्योतिष और क्रिस्टल एनर्जी को लेकर गहरी रुचि दिखाई। दोनों के बीच इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।
रूही राय ने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा -
"प्रेरणा भारद्वाज जैसी प्रेरणादायक शख्सियत से मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। उनकी अंकशास्त्र और क्रिस्टल एनर्जी के प्रति जिज्ञासा और विश्वास ने मुझे प्रभावित किया। यह मेरे लिए एक खास पल था।"
इस बातचीत ने अध्यात्म और नेतृत्व के जुड़ाव को उजागर किया और यह दिखाया कि दुनियाभर में लोग अब आध्यात्मिकता और सकारात्मक ऊर्जा की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रेरणा भारद्वाज भारतीय मूल की हैं, जिनकी जड़ें हिमाचल और पंजाब से जुड़ी हैं। उन्होंने लॉ और बैंकिंग के क्षेत्र में काम करने के बाद राजनीति में कदम रखा और समाज में सार्थक योगदान दे रही हैं।
यह मुलाकात इस ओर इशारा करती है कि आधुनिक नेतृत्व अब सिर्फ व्यावसायिक और आर्थिक विकास तक सीमित नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता को भी अपना रहा है।
Created On :   28 Feb 2025 2:48 PM IST