- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2024 का...
Bhopal News: आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2024 का फ्लैग ऑफ के साथ हुआ भव्य शुभारंभ
- आईसेक्ट के द्वारा स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट एवं छात्रों के लिए वृहद काउंसलिंग अभियान
- नई शिक्षा नीति और कौशल विकास के महत्व को युवाओं तक पहुंचाने का अनूठा प्रयोग
- 22 राज्यों के 300 जिलों एवं 500 स्कूल, कॉलेज एवं इंस्टीट्यूट में संचालित की जा रही यात्रा
Bhopal News: कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 39 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी एवं रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के साथ मिलकर छात्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरुकता लाने एवं छात्रों की करियर काउंसलिंग के उद्देश्य देशव्यापी कौशल विकास यात्रा को बुधवार को हरी झंडी दिखाकर फ्लैग ऑफ दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी मौजूद रहे। उनके साथ अन्य अतिथियों में एसजीएसयू के वाइस चांसलर डॉ. अजय भूषण, रजिस्ट्रार डॉ. सितेश सिन्हा, एजीएम आईसेक्ट अभिषेक गुप्ता, आईसेक्ट नेशनल नेटवर्क मैनेजर राजेश पंडा एवं श्री राजेश शुक्ला जोनल हेड मध्य प्रदेश प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने फ्लैग ऑफ देकर यात्रा का शुभारंभ किया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि देश के 22 राज्यों के 300 जिलों एवं 500 स्कूल, कॉलेज एवं इंस्टीट्यूट में संचालित की जा रही ये यात्रा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों तक पहुंचेगी और उन्हें कौशल विकास के महत्व के प्रति जागरुक करेगी। साथ ही यह यात्रा आईसेक्ट एवं आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा किए जा रहे नवाचारों से अवगत कराते हुए उन्हें उद्यमिता, कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेगी। आगे उन्होंने कहा कि यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए करियर मार्गदर्शन प्रदान करने का भी काम करेंगे।
वहीं आईसेक्ट के नेशनल नेटवर्क मैनेजर राजेश पंडा ने बताया कि कौशल विकास यात्रा के जरिए कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझाने के लिए अनूठा प्रयास किया जा रहा है, जिसे राष्ट्रीय व अंतरराष्टीय एजेंसियों द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है। इस यात्रा में आईसेक्ट की नवीन गतिविधि जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाइन टोल भुगतान (ETC) स्कूल कंटेट, प्ले स्कूल, आईसेक्ट लर्न, ऑन लाइन फ्री कोर्सस (MOOCS), इन्श्यूरेंस, ऑन लाइन सेवाएं, रोजगार मंत्रा पोर्टल, NAPS इत्यादि से शाखाओं एवं छात्रों को अवगत कराया जाता है।
18 सितंबर से शुरू होने वाली यह यात्रा 22 राज्यों के 300 जिलों तक पहुंचेगी जहां इसमें आईसेक्ट-एनएसडीसी पार्टनरशिप में संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेज से छात्रों को अवगत कराया जाएगा। यात्रा के दौरान कौशल विकास के अंतर्गत संचालित योजनाएं जैसे की शासकीय योजनाएं, एनयूएलएम, एनएसक्यूएफ एवं माइक्रोसॉफ्ट राइज, यूनिसेफ कोर्स एवं अन्य की जानकारी भी युवाओं को प्रदान की जाएगी। इसके लिए आईसेक्ट द्वारा वाहनों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इन यात्रा वाहनों पर कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की ब्रांडिंग से सुसज्जित किया गया है। साथ ही इन यात्रा वाहनों में कौशल विकास की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध है जो यात्रा के दौरान विद्यार्थियों में वितरित की जाएगी।
Created On : 18 Sept 2024 7:50 PM IST