- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- सेज यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय...
भोपाल: सेज यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव 4 नवंबर को
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेंट्रल इंडिया का अग्रणी समूह सेज ग्रुप शिक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिष्ठित नाम है। शिक्षा के क्षेत्र में अपने नवाचार, इनोवेशन व एडवांस टीचिंग व लर्निंग पद्धति के कारण सेज ग्रुप के एजुकेशन इंस्टीटूट्स स्टूडेंट्स व अभिभावक गण में लोकप्रिय है। ग्रुप की इंदौर व भोपाल स्थित सेज यूनिवर्सिटी आज देश की टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बना चुकी है। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल अपने इंडस्ट्री रेडी करिकुलम, प्लेसमेंट्स व ग्लोबल एक्सपोज़र के चलते अपना अलग पहचान बना चुकी है। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, लॉ, डिज़ाइन, रिसर्च अधिक की तरह अब स्टूडेंट्स जर्नलिज्म में भी अपना करियर बनाने में रूचि दिखा रहे है, इसका सबसे बड़ा कारण जर्नलिज्म में करियर को लेकर अपार संभावनाएं है।
जर्नलिज्म जगत व उसमे करियर को लेकर स्टूडेंट्स के मार्गदर्शन के लिए सेज यूनिवर्सिटी भोपाल 4 जनवरी को राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रही है। जिसमे राष्ट्रीय व राज्य स्तर की प्रिंट मीडिया , डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रख्यात संपादक व पत्रकार स्टूडेंट्स से मीडिया के आज के प्रारूप , विविधता , कार्यशैली और भविष्य में मिलने वाली अपार संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव में भाग लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स, फैकल्टी को सेज यूनिवर्सिटी भोपाल की वेबसाइट www.sageuniversity.edu.in या फेसबुक पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है, रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है ।
सेज यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति इंजी संजीव अग्रवाल ने बताया कि ऐसे आयोजन स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री से कनेक्ट करते है , स्टूडेंट्स को एक्सपोज़र मिलता है और वो अपने करियर को यूनिवर्सिटी के सहयोग से बेहतर बना सकते है। सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म व मास कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप, वर्कशॉप, प्रैक्टिकल - मीडिया इंडस्ट्री एक्सपोज़र देने के लिए कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थानो से अनुबंध किया है। स्कूल द्वारा B.A- JMC (Hons.), M.A -JMC कोर्स का संचालन किया जा रहा है। 2024 सत्र में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी संपर्क कर सकते है या वेबसाइट www.sageuniversity.edu.in से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Created On :   31 Oct 2023 6:14 PM IST