- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पर्यावरण स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक...
भोपाल: पर्यावरण स्वच्छ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है डॉक्टर भूपेंद्र कुमार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा पर्यावरण जागरण गोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल की कोलार इकाई द्वारा ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत राजधानी के स्कूल भोपाल में पर्यावरण जागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ भूपेंद्र कुमार अध्यापक अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय वक्ता आदित्य तिवारी अधिवक्ता विशिष्ट अतिथि मोहन राणा प्राचार्य ग्रीन वैली स्कूल अतिथि कमलेश पटेल, अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ से किया गया।
मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल जंगल जमीन तीनों का संरक्षण हम कैसे कर सकते हैं हमें अपने वातावरण को स्वच्छ और पर्यावरण को अनुकूलन बनाए रखना है। आदित्य तिवारी अधिवक्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि एनजीटी किस तरह से पर्यावरण संरक्षण में स्वतंत्र न्यायालय के रूप में कार्य करती है ग्राहक पंचायत की रूपरेखा हेमंत तेलंग द्वारा रखी गई उन्होंने ग्राहक पंचायत द्वारा किए गए कार्यों की व्याख्या की स्कूल की पहचान मोहन राणा ने आभार व्यक्त किया संचालन उपेंद्र जुगादे धन्यवाद ज्ञापित कमलेश पटेल द्वारा श्रीमती नीतू सागर श्रीमती वंदना श्रीवास्तव एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।
Created On :   22 Dec 2023 8:10 PM IST