- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में...
भोपाल: टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में तीसरे बैच का दीक्षारंभ समारोह संपन्न
डिजिटल डेस्क, भोपाल। “आप सभी ने रंगकर्म को अपने कॅरियर के रूप में चुना है आप बधाई के पात्र है परंतु इस क्षेत्र में आपको अपने आप लोक लुभावन बातों से सुरक्षित रखना होगा, क्योंकि इस दुनिया में बहुत ग्लैमर है। अपनी पढ़ाई और काम पर ध्यान केन्द्रित करना होगा। पुस्तकालय में जितना अधिक समय आप बिताएंगे उतने ही आप सृजनात्मक और संवेदनात्मक रूप से समृद्ध होंगे। सृजनशीलता और संवेदना व्यक्ति को धीर, गंभीर एवं विचारवान बनाती है।“ यह बात प्रख्यात रंगकर्मी एवं मप्र नाट्य विद्यालय के पूर्व निदेशक श्री आलोक चटर्जी ने कही। वे रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय स्थित टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में के कथा सभागार में नवागंतुक विद्यार्थियों के दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय कुलाधिपति संतोष चौबे ने कहा कि हम हमेषा से विद्यार्थियों को उनके सृजनात्मक कार्यों के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं। विद्यार्थियों को उसका उपयोग अपने सृजनात्मक कार्यों के लिए करना चाहिए। दीक्षारंभ समारोह में कुलपति प्रो. रजनीकांत एवं कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
स्वागत भाषण टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक मनोज नायर ने दिया। नाट्य विद्यालय के सह निदेशक विक्रांत भट्ट ने नाट्य विद्यालय की गतिविधयों पर एक प्रेजेंन्टेषन दिया। सह प्राध्यापक अविजित सोलंकी ने नवागंतुक विद्यार्थियों का परिचय प्रदान किया। संगीत विशेषज्ञ संतोष कौशिक के मार्गदर्शन में नवागंतुक विद्यार्थियों ने गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद पांडे, सह प्राध्यापक डॉ. चैतन्य आठले, सुजीत कलामंडलम, संजय दुबे एवं सुश्री हर्षा शर्मा ने किया।
समारोह में प्रख्यात चित्रकार अशोक भौमिक, टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय, विश्वरंग सचिवालय के संजय सिंह राठौर भी उपस्थित थे। संचालन डीन एकेडमिक्स डॉ. रूचि मिश्रा तिवारी ने किया। आभार उप सम कुलपति डॉ. संगीत जौहरी ने किया।
Created On :   9 Nov 2023 12:12 AM IST