भोपाल: कैंपस प्लेसमेंट में IIT और NITs से भी आगे है भोपाल के कॉलेज, छात्रों को मिला १.१२ करोड़ तक का पैकेज

भोपाल: कैंपस प्लेसमेंट में IIT और NITs से भी आगे है भोपाल के कॉलेज, छात्रों को मिला १.१२ करोड़ तक का पैकेज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल के एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस मे बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। हाल ही मे डॉयचे बैंक द्वारा एलएनसीटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के २6 छात्रों का चयन किया गया है। डॉयचे बैंक से 26 छात्रों को 20 लाख रुपए का पैकेज मिला है। पूर्व मे भी एलएनसीटी कालेज के २ छात्रों का अमेज़न द्वारा १.१२ करोड़ रुपय सालाना के पैकेज पर कैंपस सिलेक्शन किया जा चुका है, जो की ना सिर्फ भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश मे बीटेक छात्रों को दिया जाने वाला सर्वाधिक पैकेज है।

एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है। तकनीकी व रोजगारपरक शिक्षा समय की मांग है। इंजीनियरिग का व्यापक क्षेत्र है। इस क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। इसलिए विद्यार्थियों को इससे जुड़ना चाहिए। कहा कि संस्थान में विद्यार्थियों को तकनीकी व प्रबंधन की गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा समय-समय पर कैंपस सलेक्शन के माध्यम से इनके कॅरियर को दिशा प्रदान किया जा रहा है। इन्हें देश की बेहतर कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसका विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।

ट्रेनिंग प्लेसमेंट डायरेक्टर अनुज गर्ग ने कहा कि यहां अमेज़न, वीएमवेयर, ज़स्केलर और सिस्को जैसी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं।

यहाँ विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है। साथ ही, इन्हें कॅरियर के विकल्प की जानकारी दी जा रही है। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी शोध कार्य भी कर रहे हैं। शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी सफलता की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 3200+ बीटेक छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है।

अग्रणी वैज्ञानिक बनकर चंद्रयान जैसे कार्यक्रम द्वारा छात्र बढ़ाते हैं देश का गौरव

उल्लेखनीय है की एलएनसीटी कालेज के दो पूर्व छात्रों ने हाल ही मे ना केवल एलएनसीटी कालेज बल्कि देश का गौरव बढ़ाया है। 2000 मे पास आउट ई.सी. ब्रांच की छात्रा और इसरो अहमदाबाद की वैज्ञानिक सुश्री श्वेता किरकिरे एवं उनके साथ, 2008 बैच के ई.सी. ब्रांच के पास आउट और इसरो के वैज्ञानिक श्री सचिन मालवीय ने चंद्रयान 3 परियोजना में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी के माध्यम से, न केवल एलएनसीटी कालेज के लिए बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एलएनसीटी कॉलेज, जो अपने छात्रों के भविष्य को आकार देने में अग्रणी प्रयासों के लिए जाना जाता है, इसी तरह अपने छात्रों को राष्ट्र की सेवा करने के उनके महान कर्तव्य के लिए तैयार करना जारी रखेगा।

Created On :   7 Sept 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story