भोपाल: 2004 नियमानुसार शिक्षकों को शासन में मर्ज किया जावे, अन्यथा परीक्षा का करेंगे बहिष्कार

भोपाल: 2004 नियमानुसार शिक्षकों को शासन में मर्ज किया जावे, अन्यथा परीक्षा का करेंगे बहिष्कार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। तकनीकी शिक्षक संघ के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश के इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया है।

तकनीक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. उदय चौरसिया ने बताया कि तकनीकी शिक्षक विगत दो वर्षों से प्रदेश के अभियांत्रिकी-महाविद्यालयों में अध्यापन सेवा संवर्ग भर्ती नियमें 2004 के अंतर्गत नियुक्त शिक्षक शिक्षक शासकीय सेवा में सविलियन हेतु संघर्षरत है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश के बाद भी शिक्षकों का अभी तक संविलियन हुआ है। उन्होंने बताया कि संविलियन नहीं होने के कारण प्रदेश के समस्त शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।

तकनीक शिक्षक संघ ने चेतावनी देते कुलपति को से कहा कि अगर हमारी मांगे पूर्ण नहीं की जाती तो आगामी दिनों में 6 जुलाई को होने वाली परीक्षा संबंधी कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी शिक्षकों ने काली पट्‌टी बांधकर अपना रोष प्रकट किया था। शिक्षकों की मांग है कि 2004 नियम वाली शिक्षकों को शासन में मर्ज किया जावे।

Created On :   22 Jun 2023 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story