मौसम: अगले दो दिन तक जिले में यलो अलर्ट

अगले दो दिन तक जिले में यलो अलर्ट
  • आसमान में छाए रहे बादल
  • गोसीखुर्द बांध के 13 गेट खुले

डिजिटल डेस्क, भंडारा. मौसम विभाग ने अगले दो दिन जिले में यलो अलर्ट घोषित किया है। इस बीच सोमवार, 25 सितंबर को पूरा दिन आसमान मे बादलों का डेरा बना रहा। इस बीच एक दो स्थानों पर बारिश की हल्की फुहारें बरसीं। यहां बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही धुंआधार बारिश के चलते यहां गोसीखुर्द बांध के 33 गेट खोले गए थे। जिनमें से 25 सितंबर को 20 गेट बंद कर केवल 13 गेट के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जिले में आगामी 27 सितंबर तक कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच 24 सितंबर देररात हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं 25 सितंबर को आसमान में बादलों का डेरा रहा, लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पिछले चार दिन से गोसीखुर्द बांध के 33 गेट खुले थे। लेकिन अब उनमें से 13 गेट खोलकर 1605.84 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही वैनगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे 243.46 मिमी है।

Created On :   26 Sept 2023 7:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story