- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- प्रकल्पग्रस्तों के लिए सांसद,...
बच्चू कड़ू का सवाल: प्रकल्पग्रस्तों के लिए सांसद, विधायक ने क्यों नहीं किए आंदोलन
- विधायक ने क्यों नहीं किए आंदोलन
- नहीं उठाए कदम
- जनसभा में प्रहार संस्थापक बच्चू कड़ू का सवाल
डिजिटल डेस्क, भंडारा. प्रकल्पग्रस्तों के लिए 300 किमी दूर से आकर आंदोलन करके मैने खुदपर धारा 353 लगवाई। इसमें दो वर्ष की सजा है। प्रकल्पग्रस्तों को न्याय मिले इस लिए आंदोलन किया। बिजली बिल माफी का प्रस्ताव भेजा। पर यह प्रस्ताव पास नहीं हुआ। प्रकल्पग्रस्तों के लिए खड़ा हुआ तो काले झंडे दिखाने की बात कर रहे है। प्रकल्पग्रस्तों के लिए स्थानीय सांसद, विधायक भी आंदोलन कर उन्हे न्याय दिला सकते थे। उन्होने आंदोलन क्यू नहीं किए?। प्रहार संगठना के संस्थापक बच्चू कडू ने तहसील के प्रकल्पग्रस्त सुरेवाडा ग्राम में शनिवार शाम को आयोजित जनसभा में संबोधित यह सवाल किए। बता दे कि बच्चू कड़ू की जनसभा का विरोध दर्शाते हुए उन्हे काले झंडे दिखाने की कुछ लोगों ने धमकी दी थी। प्रहार संस्थापक कडू ने अपने भाषण में अपना निशाना बनाया।
कड़ू ने कहा कि गोसीखुर्द प्रकल्पग्रस्तों से मुझे वोट नहीं मिलते। मै कभी यहा वोट मांगने आया भी नहीं। वर्ष 2017 में प्रकल्पग्रस्तों के लिए आंदोलन कर बिजली माफी की मांग की। वैसा विभाग ने प्रस्ताव भी भेजा। उस समय बिजली विभाग के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले थे। पर प्रस्ताव पास नहीं हुआ। कड़ू ने पुछा इसमें मेरी क्या गलति है? विधायक कड़ू ने स्थानीय सांसद, विधायक को आड़े हाथों लेते हुए पुछा कि उन्होने कभी प्रकल्पग्रस्तों के लिए आंदोलन क्यू नहीं किए? कड़ू ने काले झंडे दिखाने की धमकी देने वालों को भरी सभा में सैकड़ों नागरिकों के सामने गालियां भी दी। कहा मुझपर प्रकल्पग्रस्तों के लिए आंदोलन करने पर धारा 353 दाखिल हुई है। इसमें दो साल की सजा है। जिसका प्रकरण न्यायालय में है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल
उल्लेखनिय है कि एक माह में बच्चू कड़ू की यह जिले में दूसरी सभा है। ऐसे में यह सक्रियता वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए होने की चर्चा तेज है। बड़े राजनीतिक दलों की तरह ही तेलंगना की पार्टी बीआरएस, प्रहार जनशक्ती पक्ष ने अभी से जनता से जुडने का काम शुरू कर दिया है।
Created On :   16 Oct 2023 4:12 PM IST