भंडारा: रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन टिप्पर और एक जेसीबी जब्त, आरोपी हुए फरार

रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन टिप्पर और एक जेसीबी जब्त, आरोपी हुए फरार
  • तीन ट्रैक्टर मौके से निकले
  • जब्त किए वाहन राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के बताए जा रहे

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन टिप्पर व एक जेसीबी पर भंडारा के खनिकर्म विभाग ने बुधवार को कार्रवाई की है। जबकि तीन ट्रैक्टर मौके से भागने में कामयाब हुए । इनमें कुछ वाहन राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों के बताए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रेत चोरी व भारी वाहनों से उखड़ने वाली सड़कों के चलते नागरिकों ने विरोध शुरू किया था। जिसके बाद बुधवार 26 जून को यह कार्रवाई की है।

खनिकर्म विभाग ने टिप्पर क्रमांक एमएच 36 एफ 3478, एमएच 40 सीवी 1010, एमएच 36 एए 3457 तथा जेसीबी क्रमांक एमएच 36 एजी 2195 जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुमसर तहसील के वारपिंडकेपार के नदी तट से कुछ वाहन दिन दहाड़े रेत की चोरी कर रहे थे। जब खनिकर्म विभाग को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर कुछ वाहनों को पकड़ा , जबकि तीन ट्रैक्टर मौके से भाग निकले।

खनिकर्म विभाग ने लाखों रुपए कीमत के तीन टिप्पर तथा एक जेसीबी जब्त की। ट्रकों में रेती लदी मिली। खनिकर्म विभाग ने रेत चुरा रहे वाहनों के चालकों के खिलाफ सिहोरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है। खबर लिखे जाने तक यह प्रक्रिया चल रही थी।


Created On :   27 Jun 2024 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story