विद्यालय की इमारत खाली करने को कहा तो निकाला संस्थापक का जुलूस

विद्यालय की इमारत खाली करने को कहा तो निकाला संस्थापक का जुलूस
शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने थाने के सामने दिया धरना

डिजिटल डेस्क, लाखांदुर (भंडारा)। कनिष्ठ महाविद्यालय का किराया न देने पर संस्थापक ने इमारत खाली करने को कहा, तो शाला के मुख्याध्यापक और शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने मिलकर संस्थापक का जुलूस निकालकर शाला से दो किमी दूर सीधे लाखांदुर पुलिस थाने में ले जाया गया। पुलिस थाने के सामने शाला प्रबंधन व विद्यार्थियों ने धरना आंदोलन कर संस्थापक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जिससे परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। जानकारी मिलते ही तहसीलदार वैभव पवार, नायब तहसीलदार अखिलभारत मेश्राम तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे । प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखांदुर में संस्थापक हरिश्चंद्र नामाजी सुखदेवे(70) की सिध्दार्थ कनिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नामक शिक्षा संस्था है। इस विद्यालय में कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थी अध्ययरत हैं। संस्था को शासन द्वारा ग्रेंड मिलती है। संस्थापक के अनुसार शासन द्वारा मिलने वाला इमारत का किराया मुख्याध्यापक मेघश्याम वासुदेव मुरकुटे(54) और संस्था के कर्मचारी रखते हैं और यहां इमारत की मरम्मत भी नहीं करायी जाती। किराया नहीं मिलने से संस्थापक सुखदेवे ने मुख्याध्यापक मुरकुटे को इमारत खाली करने के लिए कहा। जब संस्थापक हरिश्चंद सुखदेवे विद्यालय पहुंचे तो इमारत खाली करने को लेकर शाला प्रबंधक व संस्थापक के बीच विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ने पर शाला के मुख्याध्यापक मेघश्याम मुरकुटे, शिक्षक नितीन रामभाऊ डेकाटे के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने संस्थापक का जुलूस निकालकर दो किमी दूर तक संस्थापक को लाखांदुर पुलिस थाने में ले जाया गया। वहां पहुचकर शाला प्रबंधन व विद्यार्थियों ने अपना धरना आंदोलन शुरू किया।

Created On :   29 July 2023 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story