- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- कोरोना काल में बंद की गईं सभी...
राहत: कोरोना काल में बंद की गईं सभी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कोरोना काल के दौरान बंद की गई सभी ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा एवं मांग को देखते हुए गत वर्ष से अब तक विभिन्न स्टेशनों में अलग-अलग ट्रेनों के 53 स्टापेज दिए गए हैं। जिनमें छोटे स्टेशन भी शामिल है। रेल यात्रियों को कन्फर्म बर्थ और सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2022-23 एवं इस वर्ष के अप्रैल से अब तक विभिन्न ट्रेनों में 78 स्थायी कोच एवं त्योहार एवं छुटि्टयों के दौरान 2550 अस्थायी अतिरिक्त कोच लगाए गए। दपूमरे में प्रतिदिन 247 मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। विगत 6 माह में कुल 28 ट्रेनों को कैंसल किया गया। जो कि प्रतिदिन चलनेवाली गाड़ियों का 1 प्रतिशत से भी कम है। समय के साथ रेल यात्रियों की संख्या एवं ट्रेनों के माध्यम से परिवहन की जानेवाली आवश्यक वस्तुओं की मात्रा में काफी वृद्धि हो रही है। रेल ट्राफिक की मांग एवं जरुरतों को ध्यान में रखकर दपूमरे में बुनियादी संरचना एवं क्षमता वृद्धि के कार्य किए जा रहे हैं। वर्ष 2023-24 में दपूमरे में रेल विकास कार्यों तथा सुरक्षा संबंधित रखरखाव कार्य के दौरान नागपुर मंडल के अंतर्गत गोंदिया कैबिन, गुदमा एवं कामठी स्टेशनों में 10 दिनों के कार्य में प्रतिदिन चलनेवाली आैसत ट्रेनों में से केवल 0.47 प्रतिशत ट्रेनों को रद्द किया गया। भविष्य की जरूरतों के लिए बुनियादी संरचना एवं क्षमता वृद्धि अत्यावश्यक है। दपूमरे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंडल का हमेशा यह प्रयास रहता है कि कार्यों के दौरान आवश्यकता पड़ने पर कम से कम ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो।
Created On :   16 Sept 2023 6:23 PM IST