रेत तस्करों ने पटवारी पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर

रेत तस्करों ने पटवारी पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर
पवनी तहसील के खातखेड़ा परिसर की घटना

डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा) । नायब तहसीलदार के साथ रेती घाट पर कार्रवाई करने गए पटवारी पर रेत तस्करों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल पटवारी का नागपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना शुक्रवार शाम 7.15 बजे खातखेडा परिसर में वैनगंगा नदी पर घटित हुई। इसे लेकर पवनी पुलिस ने दो आरोपियों की शिनाख्त कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में खातखेडा ग्राम निवासी आशीष काटेखाये (35) तथा पंकज काटेखाये (33) का समावेश है। वहीं तीसरे आरोपी की पहचान नहीं हो पायी है। घायल का नाम तिर्री पटवारी कार्यालय के किरन मोरे बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पटवारियों द्वारा पवनी के नायब तहसीलदार मयूर दामोधर चौधरी (32) को खातखेडा घाट से रेत चोरी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद नायब तहसीलदार मयूर चौधरी , पटवारी किरन मोरे, कचरू बहुरे के साथ दोपहिया से वैनगंगा नदी तट पर पहुंचे। वहा पर बिना क्रमांक के ट्रैक्टर से रेती निकाली जा रही थी। उस समय नायब तहसीलदार चौधरी ने चालक को रोकने के लिए कहा और रेती ढुलाई के दस्तावेज मांगे पर रेती के दस्तावेज न होने पर पटवारी मोरे ने ट्रैक्टर की चाबी मांगी और नायब तहसीलदार चौधरी ने कार्रवाई में सहयोग करने का आह्वान किया। इस समय ट्रैक्टर चालक आशीष काटेखाये ने अपने मालिक पंकज काटेखाये को फोन कर मौके पर बुलाया। पंकज अपने साथ किसी व्यक्ति के साथ मौके पर पहुंचा और राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को धमकाने लगा। पटवारी मोरे के पास से जबदस्ती चाबी छीन ली। ट्रैक्टर चालू कर पटवारी मोरे के पैर पर चढ़ा दिया। इस घटना में पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पवनी अस्पताल लाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे नागपुर रेफर किया गया। पटवारी किरन मोरे का आपरेशन करना पड़ा। पवनी पुलिस ने नायब तहसीलदार मयूर चौधरी की शिकायत पर आरोपियों पर धारा 307, 353, 333, 379, 506, 109, 48 (7), 48 (8) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील राऊत कर रहे हैं।

Created On :   12 Aug 2023 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story