चार वर्षीय बेटी के साथ वैनगंगा में कूदने जा रही मां को पुलिस ने बचाया

चार वर्षीय बेटी के साथ वैनगंगा में कूदने जा रही मां को पुलिस ने बचाया
  • वैनगंगा में कूदने जा रही मां को पुलिस ने बचाया
  • चार वर्षीय बेटी के साथ लगाने लगी थी छलांग

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). अपनी चार वर्ष की बेटी को लेकर एक महिला माडगी परिसर के वैनगंगा नदी के पुल से कूदने की फिराक में थी। जिसे तुमसर पुलिस ने समय रहते बचा लिया। घटना गुरुवार 6 जुलाई की शाम 6 बजे घटित हुई। इस कार्य के लिए तुमसर पुलिस की सरहाना हो रही है। आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली मां-बेटी यह अमरावती जिले के चिखलदरा की बतायी जा रही है। महिला ने बेटी के साथ आत्महत्या की कोशिश क्यों की? पुलिस इसकी जांच कर रही है। महिला का नाम हेमा राहुल तायडे (30) तथा बेटी का नाम विद्या (4) है। माडगी परिसर के वैनगंगा नदी के पुल पर गुरुवार शाम 6 बजे हेमा यह अपने बेटी के साथ स्थानीय नागिरकों को नजर आयी। उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने तुमसर पुलिस को सूचना दी। घटना की गंभीरता को समझते हुए थानेदार नीलेश ब्राम्हने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला व उसके बेटी को अपने साथ लाया। पिता की मौत के बाद हेमा यह चिखलदरा से तुमसर तहसील के गोबरवाही में अपने भाई के पास आयी थी। खबर लिखे जाने तक महिला व उसकी बेटी यह तुमसर पुलिस के हिरासत में थी। उसके परिवार वालों को सूचना दी गई। परिजनों को महिला व बच्ची को सौपा गया। इस समय सहायक पुलिस निरिक्षक अमर धंदर, पुलिस हवालदार डोंगरे, सहायक फौजदार बावने ने कार्य संभाला।

Created On :   7 July 2023 2:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story