भंडारा: राहुल गांधी का फेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

राहुल गांधी का फेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • राहुल गांधी का फेक वीडियो बनाया
  • सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल
  • लोकसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत सकते है

डिजिटल डेस्क, भंडारा. लोकसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीत सकते है, यह कहते हुए राहुल गांधी का फेक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भंडारा के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। सिहोरा के कलाम शेख ने शिकायत दर्ज कराई। 20 मई को फेक वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर वाट्स ग्रुप के एडमीन भंडारा के सहकार नगर के छगनलाल सिंगानी (57) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सोमवार 20 मई को वाट्स सोशल मीडिया ग्रुप पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फेक वीडियो वायरल होने लगा। जिसमें लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी जितेंगे इस तरह की बात राहुल गांधी को कहते हुए दिखाया गया था। इसे लेकर कांग्रेस नेता कलाम शेख ने भंडारा के साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की।

जांच में पता चला कि यह वीडियो भंडारा के सहकार नगर के छगनलाल सिंगानी (57) के वाट्स एप ग्रुप से वाइरल होने की जानकारी सामने आयी। जिसके बाद कलाम शेख की शिकायत पर सिंघानी के खिलाफ धारा 148 सीआररपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है।


Created On :   23 May 2024 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story