भंडारा: गोबरवाही क्षेत्र में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी, साकोली तहसील में कई पेड़ धराशायी

गोबरवाही क्षेत्र में आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी, साकोली तहसील में कई पेड़ धराशायी
  • आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई
  • तेज हवा के कारण कई पेड़ धराशायी

डिजिटल डेस्क, गोबरवाही (भंडारा)। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण मौसम विभाग ने भंडारा जिले में ग्रीन अलर्ट घोषित किया है। इस बीच तुमसर तहसील के गोबरवाही परिसर में मंगलवार को दोपहर तक झुलसा देनेवाली तेज धूप के बीच शाम करीब 4 बजे अचानक मौसम बदला और तेज आंधी चली। थोड़ी देर में आसमान में काले बादलों ने डेरा डाला और हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की।

आंधी के चलते गोबरवाही-चिचोली के बीच नागझिरा जंगल परिसर में लगभग सात किलोमीटर अंतरराज्यीय सड़क पर 20 से 25 बड़े वृक्ष धराशायी हुए। इससे यहां मार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहीं। सड़क के दोनों ओर पुराने पेड़ झुके थे। सावधानी के तोर पर झुके पेड़ों की टहनियां काटने की तरफ लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग ध्यान देना चाहिए। यदि यह बड़े-बड़े वृक्ष तेज हवाओं के कारण वाहनों पर गिरे तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना हैं।

उधर साकोली तहसील में मंगलवार को दोपहर तक सूरज आग उगल रहा था। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार पहंुचा। लेकिन शाम 5 बजे के दौरान अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इस दौरान साकोली-तुमसर मार्ग पर अनेक वृक्ष धाराशायी हो गए। जिससे यहां मार्ग पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित हुई। इसी तरह एकोडी बांम्पेवाडा परिसर में प्रमुख मार्ग पर बड़े-बड़े पेड़ गिरे हुए नजर आए। शाम को हल्की बारिश के कारण कुछ देर के लिए मौसम में ठंडक आयी, इससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। लेकिन उमस के कारण लोगों के हाल-बेहाल हाेते रहे। इस बेमौसम बारिश के कारण सब्जी फसलों के साथ ग्रीष्मकालीन धान की कटाई की गई फसल का नुकसान होने की संभावना से किसान चिंतित है।

Created On :   29 May 2024 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story