तेज हवाओं से उड़े मकानों के टीन, मोहाड़ी और तुमसर तहसील में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि

तेज हवाओं से उड़े मकानों के टीन, मोहाड़ी और तुमसर तहसील में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि
  • तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि
  • उड़े मकानों के टीन
  • मवेशियों की मौत

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले की मोहाड़ी व तुमसर तहसील में गुरुवार दोपहर को तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और मकानों को नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के कारण मोहाड़ी तहसील में कई मकानों और तबेलों की छत उड़ गई। वडेगांव में गाज गिरने से चार बकरियों की मौत हो गई। वहीं मोरगांव परिसर में भी धान का फिर नुकसान हुआ है। पिछले कुछ दिनों से कड़ी धूप के चलते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार था। तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन दोपहर के समय अचानक बारिश हुई। जिससे मौसम में कुछ समय के लिए ठंडक निर्माण हुई। तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने से तहीसल के अनेक गांवों में नुकसान की तस्वीरें सामने आईं । तहसील के वडेगांव में गाज गिरने से गणपत सदाशिव रेहपाडे की चार बकरियां काल के गाल में समा गईं। खुशारी ग्राम में मकानों की छत उड़ गई। तहसील कार्यालय के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

जिसमें पटवारी शेंडे, ग्रामसेवक जिभकाटे उपस्थित थे। पीड़ित किसानों की मदद की मांग की गई। इस मौके पर पंचायत समिति सभापति रितेश वासनीक, सुधीर बांते, रघुनाथ रेहपाडे, नामदेव मते, संजय गराडे, अक्षय घरजारे, कार्तिक उईके व ग्रामीण उपस्थित थे।

Created On :   19 May 2023 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story