- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सागौन समेत 23 लाख का माल जब्त, एक...
Gadchiroli News: सागौन समेत 23 लाख का माल जब्त, एक गिरफ्तार, छह फरार

- बेतकाठी के जंगल परिसर से हो रही थी तस्करी
- वनविभाग की टीम ने जाल बिछाकर किया पर्दाफाश
Gadchiroli News छग राज्य की सीमा से सटे कोरची तहसील में इन दिनों सागौन की तस्करी अपने चरम पर पहुंच गयी है। रविवार की रात इसी तरह की तस्करी तहसील के बेतकाठी जंगल परिसर में शुरू होने की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर सागौन समेत 23 लाख रूपयों का माल जब्त कर लिया है।
इस कार्रवाई में एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं अन्य 6 आरोपी फरार बताए गये है। गिरफ्तार वाहन चालक का नाम कुंभकोट निवासी सुरेश रामलाल होली (25) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात बेतकाठी जंगल परिसर से सागौन पेड़ों की कटाई कर इसकी तस्करी किये जाने की जानकारी वनविभाग को मिली।
जानकारी के मिलते वन परिक्षेत्र अधिकारी एल. एम. ठाकरे और उनकी टीम ने बेतकाठी जंगल परिसर में पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 15 नग सागौन के लट्ठे, एक पिकअप वाहन, एक ट्रैक्टर, एक मोटरसाईकिल और लकड़ा कटाई के औजार ऐसा कुल 23 लाख रूपए का माल जब्त कर लिया है। गिरफ्तार और फरार आरोपियों के खिलाफ वनविभाग ने वन कानून के तहत अपराध दर्ज किया है।
सेमल प्रजाति के लठ्ठों की तस्करी का पर्दाफाश : भामरागढ़ वनविभाग के तहत आने वाले एटापल्ली वन परिक्षेत्र के हालेवारा उपक्षेत्र अंतर्गत जिजावंडी गांव परिसर के जंगल से सेमल प्रजाति के पेड़ों की अवैध रूप से कटाई कर इन लठ्ठों की छत्तीसगढ़ राज्य में तस्करी शुरू होने की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम ने जाल बिछाकर इस तस्करी का पर्दाफाश किया है। रविवार 16 मार्च की तड़के की गयी।
इस कार्रवाई में ट्रक समेत लाखों रुपए का लठ्ठा जब्त किया गया है। इस बीच फरार चार आरोपियों के खिलाफ वनविभाग ने वन कानून के तहत अपराध दर्ज कर अधिक जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एटापल्ली तहसील का ग्राम जिजावंडी छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटा हुआ है। इसी गांव से आए दिन दिन विभिन्न प्रजातियों के लठ्ठों की तस्करी शुरू होने की जानकारी एटापल्ली वन परिक्षेत्र कार्यालय के वनाधिकारियों को मिली। जानकारी के मिलते ही विभाग की टीम ने शनिवार को जाल बिछाया। इस बीच ट्रक क्रमांक सी. जी. 08 ए. वी. 3294 वनविभाग की टीम को चकमा देकर जिजावंडी गांव से फरार हो गया। विभाग की टीम ने इस ट्रक का पीछा करते हुए रविवार की तड़के लठ्ठों से लदा ट्रक छत्तीसगढ़ राज्य के पखांजुर परिसर से जब्त किया।
Created On :   18 March 2025 2:42 PM IST