भंडारा: भाऊराव तुमसरे बने तुमसर कृषि उपज मंडी के सभापति, उपसभापति पद पर पारधी

भाऊराव तुमसरे बने तुमसर कृषि उपज मंडी के सभापति, उपसभापति पद पर पारधी
  • उपसभापति पद पर रामदयाल पारधी
  • पूर्व विदर्भ में सबसे बड़ी धान की मंडी

डिजिटल डेस्क, तुमसर (भंडारा). पूर्व विदर्भ में सबसे बड़ी धान की मंडी के रूप में पहचान प्राप्त तुमसर कृषि उपज मंडी के सभापति एवं उपसभापति पद के लिए मंगलवार, 28 मई को चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें बलिराजा पैनल के भाऊराव तुमसरे सभापति एवं रामदयाल पारधी का उपसभापति पद पर निर्विरोध चयन किया गया। यहां बता दें कि तुमसर कृषि उपज मंडी के सभापति एवं संचालक पद के लिए रविवार,12 मई को चुनावी प्रक्रिया पूरी हुई। जिसमें महायुति एवं महाविकास आघाड़ी समर्थित उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित हुए। जिसमें बलिराजा पैनल के 18 संचालकों में से 10 संचालकों ने बहुमत से जीत हासिल की।

मंगलवार को विजयी संचालकों में से सभापति एवं उपसभापति पद के लिए चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें बलिराजा पैनल के भाऊराव तुमसरे सभापति एवं उपसभापति पद पर रामदयाल पारधी का निर्विरोध चयन किया गया। इस समय चुनाव अधिकारी विलास देशपांडे, जिला उपनिबंधक शुद्धोधन कांबले, नीलेश जिभकाटे, गिरीश धोटे, आर. चोरघडे, मिलिंद भालेराव, प्रशासक राजू आगडे उपस्थित थे। गौरतलब है कि, जब 13 मई को चुनावी परिणाम घोषित किए गए, तब भाजपा तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) गुट ऐसे दोनों पार्टियों के समर्थित बलिराजा जनहित पैनल को जीत हासिल हुई है। विजेता पैनल के 18 में से 10 संचालक चुनाव में विजयी हुए।

चुनाव में राकांपा(अजित पवार) गुट के विधायक राजू कोरमोरे की किसान विकास परिवर्तन पैनल के 4 संचालक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले एवं पूर्व विधायक चरण वाघमारे की जय किसान महाविकास पैनल के 3 संचालक और निर्दलीय 1 ऐसे कुल 18 संचालक ने जीत हासिल की थी। बहुमत का आंकड़ा पूरा होने के पश्चात भी सभापति पद के लिए आर्थिक व्यवहार होंगे, ऐसी चर्चाएं थी। किंतु सभापति पद का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

इस समय नवनिर्वाचित सभापति भाऊराव तुमसरे एवं उपसभापति रामदयाल पारधी का भाजपा के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले, कृषि उपज मंडी के सचिव अनिल भोयर, तहसील वेलफेयर एसोसिएशन के लीलाधर वाडीभस्मे, शिवसेना विभाग प्रमुख अमित मेश्राम, रोशन ढोके, शेखर सेलोकर, सरपंच शैलेश फंदी, गजानन लांजेवार, टेकचंद टेंभरे, धनराज आगाशे समेत किसान और कर्मचारी बड़े पैमाने पर उपस्थित थे। नवनिर्वाचित सभापति भाऊराव तुमसरे एवं उपसभापति रामदयाल पारधी का गुलाल लगाकर हार पहनाकर सत्कार किया गया।

Created On :   29 May 2024 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story