- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- तुमसर-मोहाड़ी के शासकीय रेत डिपो की...
Bhandara News: तुमसर-मोहाड़ी के शासकीय रेत डिपो की जांच के लिए पहुंची संभागीय आयुक्त की टीम

- विधायक पटोले ने विस में रेत चोरी मामलों को लेकर शासन की कार्यप्रणाली को लेकर उठाए सवाल
- तुमसर और मोहाड़ी तहसील के शासकीय रेत डिपो पर जांच की गई
Bhandara News मुंबई के बजट अधिवेशन में विधायक नाना पटोले ने तुमसर, मोहाड़ी तहसीलों में रेत चोरी और राज्य शासन के राजस्व विभाग के कार्य प्रणाली को लेकर सवाल उठाये थे। जिसके बाद राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने संपूर्ण प्रकरण की विभागीय आयुक्त कार्यालय के माध्यम से जांच करने के आदेश दिए थे। तुमसर और मोहाड़ी तहसील के शासकीय रेत डिपो पर जांच की गई। इस प्रकरण में क्या कार्रवाई की जाती है इस पर नजरें लगी हैं।
विधायक नाना पटोले ने तुमसर और मोहाड़ी तहसील में शासकीय रेत डिपो और घाटों से रेती चोरी होने का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। विधायक पटोले ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते उठाए थे। राज्य के राजस्व मंत्री बावनकुले ने दोनों तहसीलों के रेत डिपो की जांच के आदेश विभागीय आयुक्त को दिए थे। जिसके बाद विभागीय आयुक्त की टीम ने रेत डिपो पर पहुंचकर तीन से चार दिन संपूर्ण जांच की। इससे स्थानीय स्तर पर राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। इस जांच की रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी। इस रिपोर्ट को देख तहसील के राजस्व विभाग के अधिकारियों का भविष्य तय किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य के राजस्व सचिव प्रत्येक जिले को राजस्व संग्रहित करने का लक्ष्य देते है। तुमसर तहसील में 13 करोड़ राजस्व जमा करने का लक्ष्य दिया गया था। यह लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ ऐसी जानकारी सामने आ रही है। तुमसर व मोहाड़ी तहसील के नदी तट में उच्च दर्जे की रेत उपलब्ध होती है।
इस रेत की शहर में बड़ी मांग है लेकिन रेत चोरी किए जाने से राजस्व विभाग का बड़ा नुकसान होता है। राजस्व विभाग ने ऐसे रेत चोरों पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। ऐसे में दोषी पाए जाने पर किसी अधिकारी पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
Created On :   29 March 2025 3:09 PM IST