- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सरकारी योजना और अभिभावकों के सहयोग...
Bhandara News: सरकारी योजना और अभिभावकों के सहयोग से शालाओं को समृद्ध करें : पालकमंत्री सावकारे

Bhandara News भंडारा जिला परिषद के शिक्षा विभाग की ओर से ‘मुख्यमंत्री मेरी शाला, सुंदर शाला’ चरण द्वितीय का बक्षीस वितरण व निपुण माता अभिभावक गुट, मेधावियों का सत्कार समारोह 27 मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें "सरकारी योजनाएं एवं अभिभावकों के सहकार्य से शालाएं समृद्ध करने का आह्वान वस्त्रोद्योग मंत्री एवं पालकमंत्री संजय सावकारे ने किया। शालाओं के सर्वांगीण विकास एवं छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले। इसलिए अभिभावक शालाओं से जुड़ें ऐसे विचार पालकमंत्री सावकारे ने इस समय व्यक्त किए।
इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कविता उईके, मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र भोंडेकर, जिलाधिकारी डा. संजय कोलते, शिक्षा एवं निर्माण सभापति नरेश ईश्वरकर महिला एवं बालकल्याण सभापति अनिता नलगोपुलवार, समाजकल्याण सभापति शीतल राऊत पूर्व शिक्षा सभापति रमेश पारधी जि प. सदस्य विनोद बांते, जि. प. सदस्य नारायण वरठे, वनिता डोये, सोमराज गिरडकर आदि मान्यवरों की उपस्थिति रही।
‘मुख्यमंत्री मेरी शाला, सुंदर शाला’ चरण द्वितिय के अंतर्गत पुरस्कार वितरण शिक्षा एवं क्रीडा विभाग के 26 जुलाई 2024 के शासन निर्णय के अनुसार जिले के विभिन्न शालाओं का मूल्यमापन किया गया था। जिसके अधार पर कुछ चुनिंदा शालाओं को सम्मानचिन्ह नकद राशि बक्षीस देकर उनका गौरव किया गया। जिसमें प्रथम क्रमांक जिला परिषद प्राथमिक शाला झाडगाव को दिया गया। बक्षीस का स्वरूप नकद राशि एलाख 10 हजार रूपए एवं सन्मानचिन्ह उन्हे प्रदान किया गया। द्वितीय क्रमांक जिला परिषद प्राथमिक शाला शिवनी नकद राशि 50 हजार रूपए एवं सन्मानचिन्ह, तृतीय क्रमांक जिला परिषद प्राथमिक शाला रामगड को नकद राशि 30 हजार रूपए एवं सन्मानचिन्ह प्रदान किया गया। इस समय शिक्षाधिकारी (माध्य.) रविंद्र सलामे ने उपस्थित सभी के आभार व्यक्त किए।
189 विद्यार्थियों को ‘निपुण विद्यार्थी' प्रमाणपत्र : समग्र शिक्षा अभियान 2026 तक प्रत्येक छात्र को 3रीं तक बुनियादी साक्षरताएवं अंक ज्ञान प्राप्त करने का उद्दिष्ट रखा गया है। जिसके लिए भंडारा जिले में ऑनलाइन व प्रत्यक्ष मूल्यमापन शुरु हुआ है। 189 छात्रों को इस कार्यक्रम के तहत ‘निपुण विद्यार्थी' प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
Created On :   28 March 2025 4:18 PM IST