Bhandara News: महावितरण की योजना से भंडारा में अब तक केवल 810 ग्राहकों को मिला अभय

महावितरण की योजना से भंडारा में अब तक केवल 810 ग्राहकों को मिला अभय
  • भंडारा जिले में 15 हजार 217 बिजली ग्राहकों पर 121 करोड़ रुपए बकाया
  • बकाया राशि वसूलने की चुनौती

Bhandara News जिले में महावितरण की अभय योजना को बकाया बिजली ग्राहकों का पर्याप्त प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। जिले में अभी तक केवल 810 बिजली ग्राहकों ने कुल 40.81 लाख रुपयों का भुगतान किया है। जानकारी के अनुसार भंडारा जिले में 15 हजार 217 बिजली ग्राहकों पर लगभग 121 करोड़ रुपए बकाया है। ऐसे में महावितरण के सामने 121 करोड़ रुपए की बकाया राशि वसूलने की चुनौती बनी है।

बता दें कि, अभय योजना के अंतर्गत 31 मार्च, 2024 तक स्थायी रूप से बिजली आपूर्ति बंद किए गए तथा कृषि व सार्वजनिक पेयजल योजना को छोड़कर लाभ दिया जाता है। यह योजना अकृषक ग्राहकों के लिए है, लेकिन बार-बार समयावधि बढ़ाने के बावजूद इस योजना को बिजली बिल के बकायादारों का पर्याप्त प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, भंडारा जिले में 15 हजार 217 बिजली ग्राहकों पर लगभग 121 करोड़ रुपए बकाया है। ऐसे ग्राहकों द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली आपूर्ति स्थायी रूप से बंद की गई। ऐसे ग्राहकों से रुपए वसूलने के लिए महावितरण विभाग ने अभय योजना शुरू की गई, लेकिन अभी तक भंडारा जिले के केवल 810 बिजली ग्राहकों ने 40.81 लाख रुपए भुगतान किए।

बिजली बिल नहीं भरने पर महावितरण विभाग द्वारा शीघ्रता से बिजली बंद की जाती है। ऐसे में ग्राहकों को बिजली के अभाव में अंधेरे में दिन काटने पड़ते है। लेकिन ऐसे ग्राहकों के लिए महावितरण द्वारा अभय योजना चलायी जा ही है। महावितरण द्वारा ग्राहकों के बकाया राशि पर लगाया हुआ ब्याज तथा देरी पर लगने वाला शुल्क माफ किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति बंद होने वाले ग्राहक इस योजना के लिए पात्र है। जिले के 15 हजार 217 ग्राहकों से बिल की मुख्य राशि 80.96 करोड़ तथा विलंब शुल्क मिलाकर 121 करोड़ 23 लाख 80 हजार रुपए बकाया है। 15 हजार 217 ग्राहकों की बिजली आपूर्ति स्थायी रूप से बंद की गई। इनमें से केवल 810 ग्राहकों ने अभय योजना को प्रतिसाद दिया है।

कृषि ग्राहकों का समावेश नहीं : योजना में मुख्य बिल राशि के 30 प्रतिशत राशि भरकर छह माह बाकी 70 प्रतिशत राशि भरने की सुविधा उपलब्ध है। घरेलु, व्यवसायिक तथा अन्य लघुदबाव ग्राहकों को बिजली बिल में दस प्रतिशत की सहुलियत दी जाती है। औद्योगियक ग्राहकों को पाच प्रतिशत सहुलियत मिलती है। बकाया बिल की योजना में कृषि ग्राहकों का समावेश नहीं है। योजना 1 सितंबर से 30 सितंबर 2024 के लिए शुरू की गई थी। लेकिन बाद में योजना की मुदत 31 दिसंबर तथा 31 मार्च तक बढाई गई।

Created On :   22 Feb 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story