- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- इधर सिंचाई के लिए तरस रहीं फसलें,...
Bhandara News: इधर सिंचाई के लिए तरस रहीं फसलें, उधर सड़कों पर बह रहा पानी

- नियोजनशून्यता के कारण लाखों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
- रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसान हो रहे परेशान
Bhandara News जिले में लोगों को पानी के लिए दरदर भटकना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। कृषि भूमि इस समय पानी को तरस रही है. नतीजतन रबी फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
सरकार फसलों को जलापूर्ति के लिए ‘पाणी अडवा पाणी जिरवा’ योजना बडे धूमधाम से चला रही है। तहत कितने जिलों में किसानों को फसलों के लिए पानी नहीं मिल रहा। किंतु किसानों की दुर्लक्षितताओं एवं सिंचाई विभाग के नियोजनशून्यता के कारण नहर का पानी खेत में छोड़ने की जगह निमगांव मार्ग पर मुख्य रास्तों पर छोडा जा रहा है। जिससे गांव के रास्ते किचड से सने है। ऐसी परिस्थिति दिखाई दें रही है। भंडारा तहसील के तहत टेकेपार लघु सिंचाई योजना के तहत नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है। जिसमें नीमगांव खेत परिसर में भी नहरों को पानी छोड़ा गया है।
किसानों ने खेतों में धान की रोपाई खत्म हो चुकी है। फसलों को नहर का पानी प्रमुख जलस्त्रोत के रूप में प्रयोग में लाया जाता है। किंतु नियोजन शून्यता के कारण खेतों मे पानी नहीं पहुंच रहा। जिससे एक तरफ फसले मुरझाकर जमीन में दरारें पड़ने लगी हंै। दूसरी ओर नीमगांव परिसर में नहरों को उचित नियोजन के अभाव में लाखों लीटर पानी जाया हो रहा है। जिसे बचाने की मांग पानी का महत्व समझने वाले लोगों ने की है।
लापरवाही का नतीजा : नहर से सही मात्रा में पानी छोड़े जाने का नियोजन नहीं होने के कारण संबंधित विभाग एवं स्थानीय किसानों की लापरवाही से गांव के मुख्य रास्तों पर पानी बह रहा है। रास्ते पर बहने वाले पानी के कारण गांव में आने वाले रास्ते पर किचड़ भरा है। जिससे किसानों को खेतों में भी आने जाने के लिए परेशानी उठानी पडती है। ऐसे में सिंचाई विभाग तुरंत इसका संज्ञान लेकर नहर के पानी का नियोजन करे ऐसी मांग की जा रही है।
Created On :   28 March 2025 3:34 PM IST