- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा जिले की 5 हजार 500 हेक्टेयर...
Bhandara News: भंडारा जिले की 5 हजार 500 हेक्टेयर खेती बनेगी सुजलाम-सुफलाम
- बावनथड़ी बांध के पानी से सिंचाई
- किसानों की मांग पर संज्ञान
Bhandara News अंतरराज्यीय बावनथड़ी बांध लबालब है। वर्तमान में प्रकल्प में 90 प्रतिशत जलसंग्रहण है। ग्रीष्मकाल में सिंचाई के लिए बावनथड़ी बांध से पानी की निकासी शुरू है। इससे 24 गांवों के 5 हजार 500 हेक्टेयर खेती में सिंचित होगी। बारिश के मौसम में बावनथड़ी अंतरराज्यीय बांध में 100 प्रतिशत पानी था। खरीफ मौसम में धान फसल के लिए कुछ प्रमाण में पानी की निकासी की गई थी।
ग्रीष्मकालीन धान फसल के लिए बांध से पानी की निकासी करने की मांग किसानों ने की थी। किसानों की मांग का संज्ञान लेकर तुमसर क्षेत्र के विधायक राजू कारेमोरे ने प्रकल्प अधिकारी को बांध से पानी निकासी करने के आदेश दिए। जिसके अनुसार बावनथड़ी बांध की दायीं नहर से शनिवार 18 जनवरी से पानी की निकासी शुरू की गई। खापा, मांगली, परसवाड़ा, देव्हाड़ी, माड़गी एवं परिसर के अन्य गांव के खेत में सोमवार 20 जनवरी एवं 21 जनवरी को पानी पहुंच गया है। ग्रीष्मकाल में तुमसर एवं मोहाड़ी तहसील के गांव को रोटेशन पद्धति से 5 हजार 500 हेक्टेयर में खेत सिंचित किए जाएंगे। बताया गया कि आगामी समय में ग्रीष्मकालीन धान फसल के लिए और पानी की निकासी की जाएगी।
इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मौसम में बावनथड़ी बांध से धान फसल की बुआई के लिए 5 हजार 500 हेक्टेयर खेत जमीन सिंचित करने के लिए पानी की निकासी शुरू की गई है। तुमसर एवं मोहाड़ी तहसील के खेत में रोटेशन पद्धति से पानी की निकासी शुरू है। - आर.आर. बडोले, शाखा अभियंता, बावनथड़ी प्रकल्प उपविभाग, तुमसर
इन गांवों को मिलेगा पानी : आंबागड़, दावेझरी, हरदोली, टाकला, हिंगणा, हसारा, काटेबाम्हणी, खापा, विहीरगांव, मांगली, तामसवाडी, परसवाडा, तुड़का, स्टेशनटोली, देव्हाडी, मांढल, रोहा, बेटाला, रोहना, तुमसर, नवरगांव, बोरी, उमरवाडा, शिवणी इन 24 गांवों की खेत जमीन सिंचित होंगी। बावनथड़ी नहर के अंतिम छोर पर पानी पहुंचता है। किंतु कुछ जगह अब तक पानी नही पहुंचने की शिकायते हंै। इस पर संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों ने उपाययोजना करने की आवश्यकता है।
Created On :   22 Jan 2025 12:22 PM IST