- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा में फसलों को पानी देने गए...
Bhandara News: भंडारा में फसलों को पानी देने गए किसान को बाघ ने बनाया शिकार

- गांव में छाया मातम
- खैरी/पट के खेत परिसर में हुई घटना
Bhandara News फसलों की सिंचाई के लिए अपने खेत गए किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार, 31 मार्च की सुबह खैरी / पट के खेत परिसर में प्रकाश में आई। मृत किसान डाकराम गोपीचंद देशमुख (40) है। वन विभाग की टीम रविवार, 30 मार्च की रात से ही किसान की तलाश शुरू कर दी थी। किंतु दूसरे दिन उनका शव मक्के की खेत में मिला। पोस्टमार्टम के बाद शोकाकुल माहौल में किसान का अंतिम संस्कार किया गया।
पिछले एक महीने से लाखांदुर तहसील के गवरला, डांभेविरली, टेंभरी, विहीरगांव, खैरी / पट, आसोला, सावरगांव, नांदेड आदि गांवों के खेत परिसर में बाघ का भ्रमण शुरू है। पिछले कुछ दिनों में बाघ ने नियमित अंतराल से तीन गावों के तीन विभिन्न मवेशियों के शिकार किया था। घटनाओं का संज्ञान लेकर स्थानीय लाखांदुर के वन विभाग के तहत बाघ के बंदोबस्त के लिए नियमित गश्त कर पिंजरा भी लगाया गया था। लेकिन बाघ को पिंजरे में कैद करने में वनविभाग को असफल रहा। वन विभाग ने किसानों को ग्रीष्मकालीन फसलों की सिंचाई के लिए खेत पर जाने वाले किसानों को बाघ से सतर्क रहने की चेतावनी दी थी
30 मार्च को शाम 5 बजे के दौरान खैरी / पट के खेत क्षेत्र में डाकराम देशमुख सिंचाई के लिए कृषि पंप से खेत में पाइप लगाने के लिए गया था। खेत में मके के फसलों में छिपे बाघ ने डाकराम पर हमला कर उसका शिकार किया। बहुत देर के पश्चात जब किसान घर नही लौटा तों परिजनों ने के साथ ही स्थानीय ग्रामीण एवं वनकर्मी एवं पुलिस कर्मियों ने रात के दौरान खेत क्षेत्र में जाकर तलाश शुरू की। दुसरे दिन सोमवार, 31 मार्च को डाकराम का शव बूरी हालत में मिला। बाघ ने बडे बेरहमी से शव नोच नोच कर अपना निaवाला बनाया। वनकर्मियों ने शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने दिया धरना : सैकड़ों ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं अन्य मांगों को लेकर लाखांदुर के वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान साकोली के सहायक वन संरक्षक संजय मेंढे, पवनी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी मनोज सिडाम, थानेदार सचिन पवार, वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप चन्ने सहित अन्य कर्मी एवं स्थानीय खैरी /पट के सरपंच एवं पुलिस पटेल उपस्थित थे। किसान के परिजनों को 10 लाख रुपए का चेक के साथ 50 हजार रुपए नकद राशि दी गई। दुर्घटनाएं रोकने के लिए 2 विभिन्न मचानों से बाघ पर नजर बनाएं रखने एवं उसे पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
.
Created On :   1 April 2025 6:57 PM IST