Bhandara News: भंडारा के जंगल में मृत मिले बाघ की गर्दन, पीठ व सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान

भंडारा के जंगल में मृत मिले बाघ की गर्दन, पीठ व सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान
  • बाघ के शरीर के कुछ नमूने लेकर शव का किया अंतिम संस्कार
  • नाकाडोंगरी वन परिक्षेत्र के सीतासावंगी में मिला था बाघ का शव

Bhandara News जिले के तुमसर तहसील के नाकाडोंगरी वन परिक्षेत्र के सीतासावंगी के कक्ष क्रमांक 65 में सोमवार, 17 फरवरी को बाघ का शव मिला था। जिसकी उम्र लगभग तीन से चार वर्ष बतायी जा रही है। मंगलवार, 18 फरवरी को नाकाडोंगरी के पशु वैद्यकीय अधिकारी डाॅ.एल. के बारापात्रे, सिहोरा के पशुधन विकास अधिकारी डाॅ.आशिष गटकल, तुमसर के पशुधन विकास अधिकारी डाॅ.नंदेश्वर की समिति ने बाघ का शव विच्छेदन किया, जिसमें बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए।

बाघ की गर्दन, पीठ व सिर पर गंभीर चोट के निशान दिखाई दिए है। जिसके चलते बाघ के शरीर के कुछ नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिसके बाद बाघ का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर नाकाडोंगरी के पशु वैद्यकीय अधिकारी डाॅ.एल. के बारापात्रे, सिहोरा के पशुधन विकास अधिकारी डाॅ.आशीष गटकल, तुमसर के पशुधन विकास अधिकारी डाॅ.नंदेश्वर के साथ राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण के प्रतिनिधि के रूप में डाॅ.अनिल दशहरे, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के प्रतिनिधि अजहर पाशा, मानद वन्यजीव रक्षक पंकज देशमुख आदि उपस्थित थे।

इस प्रकारण में उपवनसंरक्षक राहुल गवई के मार्गदर्शन में गडेगांव के प्रकाष्ठ निष्कासन अधिकारी रितेश भोंगाडे, नाकाडोंगरी की वन परिक्षेत्र अधिकारी अपेक्षा शेंडे आगे की जांच कर रहे हैं।

Created On :   19 Feb 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story