- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा के आलेसुर में मिले बाघ के...
Bhandara News: भंडारा के आलेसुर में मिले बाघ के दूसरे शावक ने भी तोड़ा दम

- लेंडझरी वन परिक्षेत्र में एक शावक मृत
- दूसरा मिला था कमजोर स्थिति में
Bhandara News लेंडेझरी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले आलेसुर गांव के मांडवी के बावनथड़ी नदी के कैनल में बाघ का एक शावक मृत तथा दूसरा नाजुक स्थिति में मिला था। दूसरे शावक ने नागपुर के गोरेवाड़ा बचाव केंद्र में बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। अब वन विभाग ने शावकों की मां की तलाश शुरू की है। वन विभाग ने आसपास ट्रैप कैमेरे तथा गश्त शुरू की है। गत कुछ दिनों से तुमसर तहसील में बाघ की लगातार घटनाएं सामने आ रही है।
लेंडेझरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मांडवी बानवथड़ी कैनल के पास मंगलवार 11 फरवरी की शाम को बाघ के दो शावक दिखे थे। इनमें से एक मृत अवस्था लंबे समय तक भूखे रहने से मृत्यु की आशंका : मां से बिछड़ने के बाद बिछड़े बाघ के शावक लंबे समय तक भूखे – प्यासे रहे। जिससे उनकी मृत्यु होने का अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है। मृत शावक का गोरेवाडा में शव विच्छेदन कर अंतिम संस्कार किया गया।
इस समय डाक्टरों की टीम, उपवन संरक्षक प्रमोद पंचभाई, सहायक वन संरक्षक रितेश भोंगाडे, लेंडेझरी वनपरिक्षेत्र के अधिकारी एन. पी. वैद्य, एन.टी.ए. के प्रतिनिधि शाहिद खान उपस्थित थे।में पाया गया। जबकि कमजोर हालत में मिले दूसरे शावक को वन विभाग ने गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में भेज दिया था। वहां पर इलाज दौरान दूसरे शावक की मृत्यु हो गई।
Created On :   13 Feb 2025 12:34 PM IST