Bhandara News: अवैध शराब व जुआ अड्‌डे पर छापा मारकर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

अवैध शराब व जुआ अड्‌डे पर छापा मारकर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
  • सट्‌टा पट्‌टी लेते हुए रंगेहाथ पकड़ाए
  • अवैध शराब अड्‌डों पर भी दबिश

Bhandara News पुलिस दल ने अलग-अलग स्थानों पर चल रहे जुआ व शराब अड्‌डों पर कार्रवाई कर 86 हजार 885 रुपयों का माल जब्त किया। भंडारा पुलिस ने शहर के लाला लजपबतराय वार्ड निवासी सुरेश झोपडु हेडाऊ को सट्‌टा पट्‌टी लेते हए पकड़ा । आरोपी के पास से पुलिस ने 1900 रुपए जब्त किए। इसी तरह से नई टाकली भंडारा निवासी सतीश भगवान लाखडे (47) तथा रमेश हेडाऊ पर कार्रवाई कर सट्‌टा पट्‌टी लेते पकड़ा। पुलिस ने दोनों के पास से एक हजार 5 रुपए जब्त किए।

मोहाडी पुलिस ने मोहाडी के तिलक वार्ड निवासी राहुल हिरालाल नंदनवार (31) पर कार्रवाई कर उसे सट्‌टा पट्‌टी लेते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से एक हजार 695 रुपयों का माल जब्त किया गया। आंधलगांव पुलिस ने अक्षय अनिल पाटील (27), हर्षवर्धन नाशिक वासनिक (37), बालकृष्ण कोदुजी पगरवार (40) तथा गणपत श्रीकृष्ण थोटे (42) पर कार्रवाई कर चारों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।

आरोपी के पास से नकद 73 हजार 900 रुपयों का माल जब्त किया। इसी तरह से सिहोरा पुलिस ने जुआ खेल रहे कार्तिक दुर्गाप्रसाद नेवारे (29), प्रकाश बिसन बुधे (35), कार्तिक दुर्गाप्रसाद नेवारे (29) पर कार्रवाई कर उनके पास से 1230 रुपए का माल जब्त किया। पालांदुर पुलिस ने पलसगांव निवासी अनिल भाउराव मानकर पर कार्रवाई कर सट्‌टा पट्‌टी लेते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से नकद 745 रुपए जब्त किए गए। आरोपियों पर अलग अलग धाराओं में मामले दर्ज किए गए।


Created On :   20 Feb 2025 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story