‌Bhandara News: अतिशीघ्र शासकीय रेत डिपो शुरू नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

अतिशीघ्र शासकीय रेत डिपो शुरू नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन
  • कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की मांग
  • मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन करने की चेतावनी

Bhandara News भंडारा जिले में अवैध रेत वहन से दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। भारीभरकम टिप्पर, रेत लदे ट्रैक्टर तेज गति से दौड़ाएं जाते हैं। इन वाहनों से आम नागरिकों की जान को खतरा है। जिले में चल रही अवैध रेत उत्खनन रोकने तथा अवैध ढुलाई बंद करने की मांग करते हुए कांग्रेस पार्टी ने राजस्व व पुलिस प्रशासन की पोल खोलने की चेतावनी दी है। इसे लेकर सांसद डॉ. प्रशांत पडोले, विधायक एड. अभिजीत वंजारी तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस समय सांसद पडोले तथा विधायक वंजारी ने जिलाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन को अवैध रेत उत्खनन को लेकर आड़े हाथों लिया।

जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन तथा ढुलाई 48 घंटे के भीतर बंद करने की मांग की गई। यह मांग पूर्ण नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। साथ ही पुलिस व राजस्व विभाग की रेत तस्करी को लेकर पोल खोलने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देते समय शिष्टमंडल में विधायक अनिल बावनकर, सभापति नरेश ईश्वरकर, सभापति शितल राऊत, प्रमोद तितिरमारे, धनंजय तिरपुड़े, रमेश पारदी, अमरनाथ रगडे, गजानन झंझाड, पवन वंजारी, शंकर राऊत, विजय शहारे, बाणासुर खडसे आदि उपस्थित थे।

शासकीय रेत डिपो शुरू होने पर रुकेगी तस्करी :जिले में बड़ी मात्रा में रेत का उत्खनन किया जाता है। रेत तस्करी करते समय इसका लाभ रेत तस्करों को होता है। इसलिए प्रशासन तत्काल रेत डिपो शुरू करें। रेत डिपो पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाकर टीम तैनात करें। - मोहन पंचभाई, अध्यक्ष, भंडारा जिला कांग्रेस कमेटी

Created On :   18 Feb 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story