हॉल टिकट के लिए प्राचार्य ने मांगी रिश्वत

हॉल टिकट के लिए प्राचार्य ने मांगी रिश्वत
दो आरोपियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, भंडार। परीक्षा की हॉल टिकट देने के लिए विकास निधि के नाम पर 1440 रुपए मांगने वाली महिला अध्यापक विद्यालय की प्राचार्य व एक व्यक्ति पर एंटी करप्शन विभाग ने कार्रवाई की। भंडारा पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम भंडारा के रानी लक्ष्मीबाई वार्ड निवासी महिला अध्यापक विद्यालय की प्राचार्य जयप्रभा मारबते (57) है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम भंडारा के तुकड़ोजी स्मारक परिसर मौलाना आजाद वार्ड निवासी अक्षय तुलाराम मोहनकर (27) है। शिकायतकर्ता 30 वर्षीय महिला यह महिला अध्यापक विद्यालय में डीइएलइडी के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। 20 जुलाई से शुरू होनेवाली परीक्षा के लिए हॉल टिकट मांगा तो विकास निधि के एक हजार व अनुपस्थिति के 440 रुपए इस तरह से कुल 1440 रुपए मांगें। लेकिन महिला ने रुपए देने का विरोध किया और इसे लेकर भंडारा के एंटी करप्शन विभाग को शिकायत दी। यह रुपए प्राचार्य मारबते ने अक्षय मोहनकर नामक व्यक्ति के माध्यम से स्वीकारने की तैयारी दर्शायी। तब एंटी करप्शन विभाग ने प्राचार्य मारबते (30) तथा अक्षय तुलाराम मोहनकर (27) को रंगे हाथों पकड़ा। दोनों पर भंडारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

Created On :   19 July 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story