जिले में हादसे : अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन गंभीर

जिले में हादसे : अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत, तीन गंभीर
  • मजदूर को टक्कर मारकर वाहन समेत चालक फरार
  • पानी की टंकियों से भरा ट्रक पलटा
  • सड़क पर खड़े वाहन से टकराया ट्रक, चालक की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले में अलग अलग हादसों के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि तीन बुरी तरह जख्मी हुए हैं। अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति और लापरवाही से एक शख्स को टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुआ और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना सोमवार रात 8.00 बजे के दौरान लाखोरी में हुई। लाखोरी निवासी छगन दुर्योधन वैद्य (44) मृतक का नाम है। घटना के बाद वाहनचालक चारपहिया वाहन लेकर फरार हो गया। लाखनी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मृतक मजदूरी का कार्य करता था व उसे शराब की लत लग गई थी। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। स्थानीय स्मशानभूमि में उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायडे के मार्गदर्शन में जांच शुरू है।

पानी की टंकियों से भरा ट्रक पलटा

उधर तिरोड़ा तहसील के ग्राम पांजरा के पास मंगलवार दोपहर को प्लास्टो कंपनी की पानी की टंकियों से भरा ट्रक पलट गया। लेकिन इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि न होने से राहत मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर से टंकियों को लादकर ट्रक क्र. एमएच-31/एफसी-5431 आमगांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान टायर फूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक नागपुर निवासी रतिराम रामटेके और कर्मचारी जाम निवासी मनोज इंगोले बाल-बाल बचे।

सड़क पर खड़े वाहन से टकराया ट्रक, चालक की हालत नाजुक

सामने खड़े वाहन से ट्रक टकरा गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लाखनी – भंडारा राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर गड़ेगांव के पास मंगलवार तार लगभग 2 बजे के दौरान घटी। जानकारी मिलते ही गड़ेगांव के महामार्ग पुलिस मदद केंद्र के सहायक प्रमोदकुमार बघेले और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और जेसीबी की सहायता से ट्रक चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए भेजा। घायल ट्रक चालक का नाम जिगरोशन सिंह है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 7815 से रायपुर से नागपुर की दिशा में जा रहा था। गड़ेगांव महामार्ग पुलिस ने जिगरोशन सिंह को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए भेजा।

एम्बुलेंस और दोपहिया की टक्कर में दो गंभीर जख्मी

महामार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त वाहन हटाते समय जाम लग गया, तो एंबुलेंस चालक ने रांग साइड में वाहन आगे बढ़ाया। इसी दौरान सामने से आनेवाली दोपहिया टकराने से दो लोग गंभीर घायल हुए, वहीं चार लोग मामूली घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा भंडारा – लाखनी राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर गड़ेगांव के आरएस होटेल के पास मंगलवार तड़के लगभग 5 बजे हुआ। गड़ेगांव के महामार्ग पुलिस मदद केंद्र के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोदकुमार बघेले ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। गंभीर घायलों में मध्यप्रदेश के बालाघाट के जिले के माहेगांव के राहुल परमानंद नागपुरे (26), गोंदिया जिले के पांजरा ग्राम निवासी सूरज उके (28) का समावेश है। बालाघाट जिले के गोवारा ग्राम निवासी मधुकर बागडे (26), राजकुमार मंडलवार (38), सुरवन मंडलवार (38), प्रदीप गौतम (26) शामिल हैं।

Created On :   7 Jun 2023 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story