- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- सुरबोड़ी में चार दिन बाद आया पानी...
दूषित हो चुके पानी के स्रोत: सुरबोड़ी में चार दिन बाद आया पानी का एक टैंकर
- त्योहार पर शुद्ध जल के लिए तरस रहे नागरिक
- चार दिन बाद आया पानी का एक टैंकर
डिजिटल डेस्क, अडयाल (भंडारा). अड्याल समीपस्थ सौंदड़ पुनर्वसन के तहत आनेवाले सुरबोड़ी ग्राम में गोसीखुर्द के बैक वॉटर से पीने के पानी के स्रोत दूषित हो चुके हैं। ऐसे में वहां पर पीने के पानी की सुविधा के लिए टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। किंतु पिछले तीन से चार दिन के बाद एक ही टैंकर आने के कारण दिवाली के त्योहार के प्रारंभ में सुरबोड़ी वासियों को गांव के दूषित जलस्रोतों से पानी भरना पड़ रहा है। सुरबोड़ी यह 364 जनसंख्या का गांव है। जिसके आसपास सभी जगह पर बैक वॉटर से पीने के पानी के सारे स्रोत दूषित हो चुके हैं। ऐसे में पवनी के 2 नवंबर को तहसीलदार ने गांव की स्थिति का जायजा लेकर टैंकर से जलापूर्ति का निर्णय लिया। किंतु पांच दिन के 7 नवंबर एक टैंकर आया। उसके तीन दिन बाद एक टैंकर आया।
आखिरकार गांव की महिलाओं को फिर से दूषित जलस्त्रोतों पर पानी के लिए जाना पड़ा। 13 वर्षो से ग्रामवासी पुनर्वसन की प्रतीक्षा में है। किंतु उनकी समस्याओं का कोई भी संज्ञान नही ले रहा है। ऐसे में गांव में शुरू किए गए टैंकर बंद क्यों किए जा रहे है। जिले में हर तरफ नागरिक दिपावली मना रहे है। किंतु सुरबोडी वासियों को शुद्ध पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है।
Created On :   10 Nov 2023 5:54 PM IST