- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- रेत तस्करी करते 6 वाहन जब्त, 9...
भंडारा: रेत तस्करी करते 6 वाहन जब्त, 9 नामजद- 23 लाख 23 हजार रुपए का माल बरामद
- पुलिस ने रेत चुराने व अवैध रेत वहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की
- 9 आरोपियों पर अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में विभिन्न थानों के तहत राजस्व विभाग के साथ मिलकर पुलिस ने रेत चुराने व अवैध रेत वहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इन कार्रवाइयों में 9 आरोपियों पर अपराध दर्ज करके 23 लाख 23 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है। पालांदुर पुलिस ने 30 जनवरी को कार्रवाई करते हुए लाखनी तहसील के सिवनी ग्राम निवासी आरोपी ओमेश उल्हास कुथे (36) पर मामला दर्ज किया। इस कारवाई में आरोपी के पास से पुलिस 5 लाख 12 हजार का माल जब्त किया। धारा 379 उपधारा 50 (1), 177 मोवाका के तहत अपराध दर्ज किया।
भंडारा पुलिस ने टाकली परिसर में गश्त के दौरान टिप्पर क्रमांक एमएच 36 एए 1265 के चालक आरोपी सचिन हरिचंद सिंधीमेश्राम पर अपराध दर्ज किया। आरोपी के पास से पुलिस ने 5 ब्रास रेत ऐसा कुल 17 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 98/2024 धारा 3379 क तहत मामला दर्ज किया।
मोहाडी पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ गश्त के दौरान ट्रक क्रमांक एमएच 36 एए 5007 तथा ट्रक क्रमांक एमएच 34 एबी 4227 को रेत वहन करते हुए पकड़ी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक सुनील सहसराम गजबले (25), मालिका संजय गाढवे (35), आरोपी चालक मंगेश देवचंद नेरकर (30), मालिक प्रकाश नेरकर (32) के ऊपर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 15 ब्रास रेत और दोनो ट्रक ऐसा कुल 10 लाख 20 हजार का माल जब्त किया है।
दूसरी कार्रवाई में बेटाला घाट पर चल रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 36 जी 5242 का चालक मालिक बेटाला निवासी आरोपी शोभालान नागो समरीत (50) टिप्पर क्रमांक एमएच 40 बीएल 7484 का चालन रूपेश भगवान शेंडे (27), टिप्पर मालिक कोथुर्णा निवासी शुक्राचार्य गुलाब ईश्वरकर (40) ऐसे तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया। टिप्पर और ट्रैक्टर में भरी कुल 6 ब्रास रेत समेत कुल 7 लाख 74 हजार का माल जब्त किया। इस सभी कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल छह वाहन और 9 आरोपियों पर मामले दर्ज किए हैं। जांच विभिन्न थानों के पुलिस निरीक्षकों के मार्गदर्शन में चल रही है।
Created On :   1 Feb 2024 5:35 PM IST