- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- संरपच और ग्रामसेवक की प्रताड़ना से...
आरोप: संरपच और ग्रामसेवक की प्रताड़ना से परेशान महिला, परिवार सहित आत्महत्या की अनुमति मांगी
- संरपच और ग्रामसेवक की प्रताड़ना
- परेशान महिला ने सौंपा ज्ञापन
- परिवार सहित आत्महत्या की अनुमति मांगी
डिजिटल डेस्क, बीड। माजलगांव तहसील के दिंद्रुड गांव के संरपच और ग्रामसेवक की प्रताड़ना से परेशान महिला ने परिवार सहित आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है। जिसका ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार सीमा मनोहर देशमाने उम्र 42 साल ने अपने ज्ञापन में कहा कि परिवार की अर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए मजदूरी करके परिवार का पेट भरती है, लेकिन सरपंच अजय कोमटवार और ग्रामसेवक धमकी देकर कहते हैं कि तुम्हारा घर अतिक्रमण में है। मानसिक रूप से प्रताड़ित करते है। जब्कि घर अतिक्रमण में नही है। आवास योजना के तहत घरकुल को मंजूरी मिली है।
अतिक्रमण में होता तो घरकुल मंजूरी नहीं मिलती। बिजली का मीटर भी परिवार के नाम से है। पति बीपी और शुगर का मरीज है। जिससे परेशान पति को महीने में तीन-तीन बार अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। महिला ने मांग की कि यदी उन्हें प्रताड़ना से बचाया नहीं जाता तो परिवार सहित आत्महत्या की अनुमति दें। परिवार को नुक्सान हुआ, तो उसकी जिम्मेदारी संरपच और ग्रामसेवक ग्रामपंचायत कार्यालय की होगी। जिलाधिकारी दीपा मुधोल-मुंडे को सौंपे ज्ञापन में महिला सीमा मनोहर देशमाने के हस्ताक्षर हैं।
Created On :   30 Nov 2023 6:16 PM IST