हेराफेरी: फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर व्यापारी से 15 लाख रुपए की ठगी

फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर व्यापारी से 15 लाख रुपए की ठगी
आनलाइन फाम भर की हेराफेरी

डिजिटल डेस्क, बीड । कल्याण ज्वेलर्स की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर बीड जिले के आष्टी के व्यापारी को लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार व्यापारी अविनाश खुशाल वालके ने कल्याण ज्वेलर्स की फ्रेंचाइजी मिलने के लिए गुगल पर आनलाइन सर्च कर संपर्क करके रजिस्ट्रेशन किया। उसके बाद कुछ घंटे बीत जाने पर एक अज्ञात फोन नंबर से व्यापारी को फोन आया मै कल्याण ज्वेलर्स कस्टमर केयर से बात कर रहा हूं ऐसा कहकर आनलाइन फार्म भरा। उसके कुछ मिनटो बाद ठगों ने दूसरे अज्ञात नंबर से फोन करके व्यापारी से कहा कि तुम्हारी कल्याण फ्रैंचाइज़ी मंजूर हूई है।आपको दियेवाले बैंक खाते में प्रोसेसिंग फी भेजिए। व्यापारी ने ठगों द्वारा दियेवाले बैंक खाते में शुरूआत में 5 लाख व उसके कुछ घंटों बाद 10 लाख रुपए आनलाइन ट्रांसफर कर दी। उसके बाद दो- दिन बित जाने पर भी कल्याण ज्वेलर्सकी फ्रेंचाइजी नही मिलने पर उसी अज्ञात नंबर पर संपर्क करने पर फोन नंबर बंद दिखाई दिया। व्यापारी को ठगी का मामला उजागर होने पर व्यापारी अविनाश वालके के शिकायत पर साइबर बीड पुलिस थाने में अज्ञात ठगीओ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।आगे की जांच पुलिस निरक्षक साबले कर रही है।

Created On :   10 Oct 2023 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story