- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- वाल्मीक कराड से बंद कमरे में...
Beed News: वाल्मीक कराड से बंद कमरे में पूछताछ, रात में तबीयत बिगड़ने पर ऑक्सीजन लगानी पड़ी
- सीआईडी अधिकारियों द्वारा गहन जांच
- जल्द पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना
Beed News. मस्साजोग नरसंहार से जुड़े रंगदारी मामले में वाल्मिक कराड ने सीआईडी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद अब उनसे शहर पुलिस थाने में बुधवार को बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी उनकी हालत को ध्यान में रख जांच कर रहे हैं। कराड ने मंगलवार को सीआईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। फिर उसे सड़क मार्ग से केज लाया गया, जहां अदालत में पेश करने के बाद उससे पूछताछ शुरू हुई। बुधवार को पूछताछ का पहला दिन है। सीआईडी अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच थाने के बंद कमरे में पूछताछ कर रहे हैं। सीआईडी ने इस मामले में आरोपी सुदर्शन घुले के 2 भाइयों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
मंगलवार की रात क्या हुआ?
मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे सीआइडी अधिकारी वाल्मीक कराड को लेकर केज पहुंचे। फिर करीब 11.30 बजे उसे केज स्थित कोर्ट में पेश किया गया। इस बार जज ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पुलिस से कोई शिकायत है? उसने जवाब दिया नहीं। इसके बाद आधी रात करीब 1.30 बजे बीड़ शहर पुलिस थाने लाया गया। वहां उनकी दोबारा मेडिकल जांच कराई गई। इस दौरान उन्होंने शिकायत की कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें अस्थायी तौर पर ऑक्सीजन पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि ब्लड शुगर की वजह से ऐसे हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाल्मिक कराड बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे उठे। इसके बाद उन्होंने नाश्ते से परहेज किया। सुबह साढ़े ग्यारह बजे आधी रोटी ली और फिर पूछताछ शुरू की। बुधवार रात के छह बजे तक मामले में सीआईडी ने कोई भी जानकारी नही दी।
Created On :   1 Jan 2025 7:58 PM IST